ब्रेकिंग न्यूज़

Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी किशनगंज की जनता से बोले प्रशांत किशोर, कहा..आपके वोट से राजा बनता है, लेकिन बच्चे अनपढ़ रह जाते हैं Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर Bihar News: तालाब में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

रुपया डबल कराते थे बिहार के नेताजी, 10 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने दबोचा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 31 May 2022 06:37:24 PM IST

रुपया डबल कराते थे बिहार के नेताजी, 10 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने दबोचा

- फ़ोटो

MUNGER: नोट दोगुना करने का झांसा देकर ओडिशा के एक कारोबारी से 10 लाख रुपए ठगने वाले गिरोह का मुंगेर पुलिस ने खुलासा किया है। मुंगेर पुलिस ने मामले में गिरोह को 6 सदस्यों को 10 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। जालसाजी के शिकार हुए ओडिशा के कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार जालसाजों में से एक शेखपुरा के बरबीघा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है।


पूरे मामले पर एसपी जगुनाथ जलारेड्डी ने बताया कि ओडिशा में सुपौल के रहने वाले सुरेश कुमार ने रुपए डबल कराने का झांसा देकर ओडिशा के प्लास्टिक कारोबारी रंजन कुमार विश्वल को सुपौल बुलाया था। सुरेश पीड़ित कारोबारी की कंपनी में मैनेजर का काम करता था। पीड़ित कारोबारी सुरेश के झांसे में आ गया और वह 10 लाख रुपए लेकर सुपौल पहुंच गया। सुपौल पहुंचने के बाद कारोबारी आरोपी सुरेश के साथ एक होटल में ठहरा हुआ था। जहां सुरेश के बुलाने पर शंभू सिंह और नंद किशोर नाम के दो शख्स होटल पहुंचे और कारोबारी से थोड़ी देर में पैसे डबल करने की बात कह 10 लाख रुपए लेकर चलते बनें।


काफी देर तक जब दोनों पैसे लेकर वापस नहीं लौटे तो कारोबारी  ने उन्हे फोन लगाया लेकिन सभी के मोबाइल बंद मिले। जिसके बाद पीड़ित कारोबारी कोतवाली थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सुरेश को धर दबोचा। सुरेश की निशानदेही पर पुलिस ने पुलिस ने शेखपुरा जिला अंतर्गत शेखपुरा थाना के अंबेडकर नगर के जाल साज उमेश कुमार सुमन के घर स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की। जहां से पुलिस ने ठगी के 10 लाख रुपए के साथ मास्टर माइंड मुंगेर निवासी शंभू सिंह समेत  5 जालसाज भागलपुर निवासी नंदकिशोर यादव, लखीसराय निवासी संजय कुमार और भागलपुर निवासी नंदकिशोर यादव को गिरफ्तार किया कर लिया।


शेखपुरा पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार उमेश कुमार सुमन उपेंद्र कुशवाहा के पुराने दल राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी का जिलाध्यक्ष रहने के साथ ही दलित सेना का भी जिलाध्‍यक्ष रह चुका है। बताया जा रहा है कि उमेश कुमार सुमन लोजपा के टिकट से बरबीघा सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार जालसाज नकली एजेंसी बनाकर नोट डबल करने का झांसा देकर लोगों से रुपए ठगकर फरार हो जाते थे।