1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Jan 2024 10:38:17 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव समस्तीपुर के लिए रवाना हो गए। समस्तीपुर में मुख्यमंत्री आज मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे। इसके साथ ही साथ कई अन्य योजनाओं का भी मुख्यमंत्री उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समस्तीपुर में 500 बेड वाले श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उद्घाटन की तैयारी पूरी हो चुकी है। राज्य के इस 12वें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन की तैयारी भी है।
एनएमसी की अनुमति मिलने के बाद एमबीबीएस सीटों पर नामांकन शुरू हो जाएगा। सरकार इस वर्ष ही एनएमसी से लेटर ऑफ परमिशन लेने के लिए प्रयास में जुट गयी है।11 बजे समस्तीपुर के नव स्थापित श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उद्घाटन का समय निर्धारित है।