1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Sun, 17 Nov 2019 01:57:08 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : बिहार में इन दिनों अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. इस वक़्त एक ताजा खबर सामने आ रही है समस्तीपुर से जहां अपराधियों ने रेलवे संवेदक को गोली मार दी. व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के दलसिंहसराय थाना इलाके की है. जहां बल्लोचक में अपराधियों ने लूट के दौरान एक शख्स को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी व्यक्ति रेलवे संवेदक है. वह गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधी रुपये लूटकर फरार हुए हैं.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दलसिंहसराय थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यक्ति की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.