समस्तीपुर में डॉक्टर के घर में डकैती, 4 घंटे के भीतर पुलिस ने 5 अपराधियों को दबोचा

1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Sun, 22 Dec 2019 01:23:12 PM IST

समस्तीपुर में डॉक्टर के घर में डकैती, 4 घंटे के भीतर पुलिस ने 5 अपराधियों को दबोचा

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : समस्तीपुर पुलिस ने डकैतीकांड का महज चार घंटों के भीतर ही खुलासा कर लिया है। पुलिस ने हथियार के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

मुफ्फसिल थाना के न्यू कॉलोनी में डेंटिस्ट डॉ यू एस झा के घर में हुई डकैती मामले में पुलिस ने घटना के महज 4 घण्टों के भीतर ही डकैती में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।इन अपराधियों के पास से लूटे गए मोबाइल, कुछ गहने और नगदी समेत लूट में उपयोग किया गया पिस्टल और अन्य हथियार भी बरामद किया गया है।

सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि गृह स्वामी द्वारा दिए गए सुराग औऱ लूटी गई एक मोबाइल के सर्विलांस के आधार पर मुहल्ले के ही एक घर मे छापेमारी की गई तो सभी अपराधी उसी घर से पकड़े गए।लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अंधेरे में ही सभी अपराधी इसी घर मे छुपे हुए थे और दिन ढ़लने के बाद इस जगह से निकलने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार सभी अपराधी से पूछताछ के बाद इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को दबोचने के लिए और भी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।