1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Oct 2019 02:33:24 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है समस्तीपुर जिले से जहां अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी का मर्डर कर दिया है. महज दो घंटे के भीतर अपराधियों ने दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
बड़ी वारदात जिले के वैनी ओपी इलाके की है. जहां गोपालपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक फाइनेंस कर्मी की हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर गांव के रहने वाले नवीन कुमार के रूप में की गई है.
इससे पहले जिले के हसनपुर थाना इलाके के बेला गांव में हथियार से लैस 10 से 12 की संख्या में अपराधियों ने घर से बुलाकर गोली मार दी. गोली लगने के कारण शख्स बुरी तरह जख्मी बताया जा रहा है. घायल की पहचान यादव नाम के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि उसे चार गोली लगी हुई है. डॉक्टर उसकी हालत नाजुक बता रहे हैं. पुलिस दोनों की मामलों की छानबीन में जुटी हुई है.