घर में घुसकर स्क्रैप कारोबारी समेत पत्नी और बेटी को गोलियों से भूना, सकते में पुलिस

1st Bihar Published by: 3 Updated Fri, 06 Sep 2019 11:57:45 AM IST

घर में घुसकर स्क्रैप कारोबारी समेत पत्नी और बेटी को गोलियों से भूना, सकते में पुलिस

- फ़ोटो

SAMASTIPUR: सूबे में क्राइम कंट्रोल की कवायद कर रही पुलिस को अपराधी लगातार ठेंगा दिखा रहे है. ताजा मामला समस्तीपुर के नगर थाना की है, जहां अपराधियों ने रेलवे के एक स्क्रैप कारोबारी समेत पत्नी और बेटी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए. कारोबारी बद्री गोयनका को अपराधियों ने चार गोली मारी तो वहीं उनकी पत्नी सोनम गोयनका को तीन और बेटी अदिति को एक गोली मारी है. घटना गुरुवार की देर रात की है. बताया जाता है कि देर रात कारोबारी के घर दो अपराधी आए और कुछ देर तक कारोबारी से बातचीत की. बातचीत के दौरान ही अपराधियों ने कारोबारी पर फायरिंग कर दी. पति को बचाने के आई पत्नी और बेटी पर भी अपराधियों ने फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से मौके से फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग निकले और सभी को इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों पति -पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं बेटी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. मामले की जनकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि जिस वक्त अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे उस वक्त कुछ ही दूरी पर पुलिस की गस्ती वाहन लगी हुई थी, लेकिन सभी अपराधी भागने में सफल रहे, जिसके बाद से पुलिस के रवैये पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं. समस्तीपुर से रमेश राय की रिपोर्ट