1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Feb 2022 10:23:47 AM IST
- फ़ोटो
SAMSTIPUR : समस्तीपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले में बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. समस्तीपुर के दलसिंहसराय में लुटेरों ने एक फाइनेंस कंपनी को निशाना बनाते हुए 9 लाख लूट लिया है. अपराधियों ने सुबह-सुबह ही घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले हैं.
घटना के बारे में जो पहली जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक लगभग 4 से 5 की संख्या में आए अपराधियों ने उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी का 9 लाख लूट लिया. इसके बाद लुटेरे मौके से निकल भागे. दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना के बाद पुलिस भी सकते में है. वहीं आये दिन हो रहे लूट से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के वरीय अधिकारी बैंक पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है.