अपने सामान की भी सुरक्षा नहीं कर पा रही बिहार पुलिस, समस्तीपुर में थाने से गायब हुआ राशन लदा ट्रक

1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Oct 2019 09:11:18 PM IST

अपने सामान की भी सुरक्षा नहीं कर पा रही बिहार पुलिस, समस्तीपुर में थाने से गायब हुआ राशन लदा ट्रक

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां तक कि अपराधी पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं. पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसने सबको हैरत में डाल दिया है. दरअसल खबर समस्तीपुर जिले से है. जहां एक थाने से राशन लदा हुआ ट्रक अचानक गायब हो गया. पुलिसवाले भी इस घटना को लेकर सकते में हैं कि आखिरकार ट्रक कहां गया.


घटना जिले के नगर थाना की है. जहां अपराधियों के आगे पुलिस ने पूरी तरह हथियार डाल दिये हैं. इसका नतीजा है कि पुलिस अब अपने सामान की सुरक्षा भी नहीं कर पा रही है. क्योंकि नगर थाना परिसर में जब्त एसएफसी का खाद्यान्न लदा ट्रक अचानक से गायब हो गया. जिसके बाद पुलिसवालों की नींद उड़ गई. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को एमवीआई राकेश रंजन ने सरकारी खाद्यान्न लदा ट्रक  जेएच 10एन/8352 को ओवरलोडिंग के आरोप में पकड़ा था.



घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जांच के दौरान ड्राइवर की ओर से गाड़ी का समुचित कागजात नहीं दिखाने पर एमवीआई ने ट्रक को सीज कर नगर पुलिस के हवाले कर दिया था. लेकिन देर रात गाड़ी नगर थाना परिसर से गायब हो गई.