1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 25 Sep 2023 05:28:48 PM IST
- फ़ोटो
CHAPRA: संपत्ति की लालच में बड़े भाई ने छोटे भाई की गला घोंटकर कर हत्या कर दी। घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव की है। जहां ननिहाल में रह रहे युवक अरुण शर्मा की हत्या उसके बड़े भाई राजकुमार शर्मा ने कर दी। मृतक के पिता की माने तो संपत्ति के लालच में बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की हत्या कर दी है। वहीं रिश्तेदारों ने बताया कि अकेले संपत्ति हड़पने के लिए दो साल पहले उसने अपनी मां शांति देवी की हत्या कर दी थी और अपराध छुपाने के लिए शव को कुँए में डाल दिया था।
बताते चले कि मृतक के नाना सीताराम शर्मा को कोई बेटा नहीं था तो उन्होंने अपनी बेटी शांति देवी को अपनी जायदाद लिख दी थी। शांति देवी की शादी रिविलगंज थाना क्षेत्र के नटवर सेमरिया गांव निवासी तारकेश्वर शर्मा से हुई थी लेकिन पूरा परिवार सीताराम शर्मा के घर पर ही रहता था। घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी राजकुमार शर्मा और उसकी पत्नी चंदा देवी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं। पूरे इलाके में इस बात की चर्चा हो रही है कि कैसे कोई संपत्ति के लिए भाई का दुश्मन बन गया।