सम्राट चौधरी की गाड़ी के सामने छात्रा ने लगाई छलांग, मची अफरा-तफरी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 23 Feb 2024 08:11:49 PM IST

सम्राट चौधरी की गाड़ी के सामने छात्रा ने लगाई छलांग, मची अफरा-तफरी

- फ़ोटो

PATNA: पटना के गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक छात्रा वहां से गुजर रही गाड़ी के सामने आ गयी। गाड़ी के सामने छलांग लगाने के दौरान वो बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। जिस गाड़ी के सामने छात्रा आ गयी वो बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की कार थी। 


उनकी गाड़ी के सामने जैसी ही छात्रा आई सम्राट चौधरी के ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दी। इस दौरान छात्रा बेहोश होकर सड़क पर गिर गई जिसके बाद सम्राट चौधरी गाड़ी से बाहर निकले तो देखा कि छात्रा फूट-फूट कर रो रही है। वही वहां मौजूद छात्र चीख-चीख कर कह रहे हैं कि सर एक मौका दे दीजिए। मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं का कहना था कि STET परीक्षा नहीं लिये जाने के कारण TRE-3 की परीक्षा में सम्मलित नहीं हो पाए हैं। इसलिए उन्हें मौका दिया जाए। 


बता दें कि गांधी मैदान के पास एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी लौट रहे थे तभी बिस्कोमान भवन के पास उनके कारकेड को देख प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की। इस दौरान एक छात्रा डिप्टी सीएम की कार के सामने छलांग लगा दी। छलांग लगाने के दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सम्राट चौधरी गाड़ी से नीचे उतरे और छात्रा का हालचाल जाना। वही मौजूद अन्य छात्र-छात्राओं ने अपनी परेशानी उन्हें बतायी। जिसे सुनने के बाद डिप्टी सीएम ने यह आश्वासन दिया गया कि सरकार उनके मामले को देखेगी।