ब्रेकिंग न्यूज़

UPSC Mains: भूलकर भी न करें UPSC Mains की तैयारी में ये गलतियां, नहीं तो हो सकता है नुकसान; जानें... आंसर राइटिंग का सही तरीका BIHAR NEWS : विधायक खरीद फरोख्त मामले में बड़े एक्शन की शुरू हुई तैयारी, DIG ने दी यह जानकारी Bihar Politics: घर-घर बांटा जाएगा वादों का गुलदस्ता, चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की जनजागरण मुहिम तेज Rohit Sharma के संन्यास पर इस दिग्गज का बड़ा खुलासा, नए कप्तान को लेकर भी कह गए बड़ी बात.. BIHAR NEWS : चुनाव से पहले बिहार में बड़ा खेल ! सात लाख लोगों ने कर दिया यह काम, यह लोग भी हुए दंग Patna News: पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, 48 घंटे में 28 नए मामले; कई इलाके हॉटस्पॉट घोषित PM Modi in Bihar: बिहार दौरे पर पीएम मोदी, औंटा-सिमरिया और राजेन्द्र पुल 22 अगस्त को बंद; जानिए... वैकल्पिक रूट Bihar News: बिहार में 17 औद्योगिक पार्क बनाने की तैयारी, इतने लाख करोड़ का होगा निवेश Bihar Weather: बिहार के 20 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी, IMD ने लोगों को किया सावधान Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव

सम्राट चौधरी को लेकर रोहिणी ने दिया विवादित बयान पर बोले मनोज तिवारी- रसातल में जाने वाले लोग ही बोलते हैं ऐसी भाषा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Apr 2024 11:10:25 AM IST

सम्राट चौधरी को लेकर रोहिणी ने दिया विवादित बयान पर बोले मनोज तिवारी-  रसातल में जाने वाले लोग ही बोलते हैं ऐसी भाषा

- फ़ोटो

PATNA : देशभर में जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है, वैसे -वैसे नेताओं के बोल और दावे भी तीखे हो रहे हैं। जहां सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी -अपनी जीत के दावे कर रही हैं तो वहीं विपक्ष पर हमलावर होने की कवायद में विवादित और अशोभनीय बयान भी दे दिए जा रहे हैं। ऐसे में अब लालू यादव की बेटी रोहिणी ने सम्राट चौधरी को लेकर विवादित बयान दे दिया है। इसके बाद अब इस मामले में भाजपा के बड़े नेता और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने वाले खुद रसातल में चले जाएंगे। 


दरअसल, मनोज तिवारी से जब सम्राट चौधरी पर राजद नेत्री की तरफ से दिए गए विवादित बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य का बयान देखिए, कांग्रेस का घोषणा पत्र देखिए, उनके नेताओं के बयान देखिए या उनके सहयोगी नेताओं ने जिस तरह से सनातन को लेकर बातें कहीं हैं, उसे देखिए। ये सभी चीज़ एक जैसे हैं। इससे यही मालूम चलता है कि इनलोगों का मानसिक संतुलन समाप्त हों चुका है। इससे यही मालूम चलता है कि जब कोई रसातल में जाने लगता है तो फिर ऐसी ही भाषा निकलती है। 


इसके अलावा तिवारी ने कहा कि बिहार और देश में  इतनी गर्मी के बावजूद यहां लोगों के अंदर मोदी जी को लेकर जो उत्साह है, वह काबिले तारीफ है। जहां एक तरफ विपक्ष ने जो अपना परिचय दिया है, मैं समझता हूं कि उससे पूरा देश उनसे नाराज है। कांग्रेस का यह कहना कि हम देशवासियों की संपत्ति की समीक्षा करेंगे। उनके सोने-चांदी और जेवरात को अल्पसंख्यक में बराबर बराबर बांट देंगे। इसके बाद मैं मानता हूं कि अब किसी को बताने की जरूरत नहीं है कि यह लोग देश को कैसे बांटना चाहते हैं।


वहीं, तेजस्वी यादव को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि जिनका सुपड़ा बार-बार साफ होता रहता है, वह इसके महारथी बन चुके हैं। ऐसे में वो दूसरों को देखने के पहले अपना देखें कि वो कहां बचे हैं। मैं मानता हूं कि जैसे लालू यादव को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। आखिर उन्हें क्यों एक के बाद एक कर बड़े-बड़े झटके लगे हैं। अब बिहार की जनता तहसील बाबू और उनकी पार्टी की सोच को अच्छी तरह समझ चुकी है। ऐसे में उन्हें वापस आने का कोई मौका मिलने वाला नहीं है।


इसके अलावा कन्हैया कुमार के दिल्ली से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि बेगूसराय में जब कन्हैया चुनाव लड़े थे तो उनको चार लाख वोटो से लोगों ने हरा कर भेजा था। अब दिल्ली में लड़ने चले हैं तो यहां मुझे उम्मीद है कि 5 लाख से अधिक वोटो से उन्हें शिकस्त मिलेगी। देश के अंदर किसी को भी टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले लोग मंजूर नहीं हैं।


उधर, पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि वह मेरा छोटा भाई है। हम उससे बात करेंगे और समझाएंगे कि वह राष्ट्रवादी विचारधारा का लड़का है तो इस पर विचार पर काम करे। हम उसने बातचीत करेंगे वह अच्छा लड़का है।