मदद की बजाय वीडियो बनाते रहे लोग, कार में जिंदा जल गया युवक NEET पास कराने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, 3 दलाल को STF ने दबोचा Bihar Politics: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’ पटना में बैठक के बाद मुकेश सहनी का बड़ा दावा बड़हरा की बेटी सोनाली सिंह ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ाया कदम, आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित Pahalgam Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और स्ट्राइक, बगलिहार बांध से चिनाब नदी का पानी रोका Pahalgam Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और स्ट्राइक, बगलिहार बांध से चिनाब नदी का पानी रोका शराब के बाद गांजा तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, एम्बुलेंस से 78 kg गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार महज 11 साल की उम्र में जीजा से शादी, 12 साल बाद देवर से हो गया प्यार; दिलचस्प है कहानी BIHAR NEWS: सहरसा रेलवे यार्ड में बड़ा हादसा, इंजन सेंटिंग के दौरान दो पॉइंट्समैन घायल Bihar Crime News: बाइक सवार युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 16 Aug 2024 04:56:52 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: भागलपुर में सामूहिक हत्याकांड मामले में सिपाही नीतू के लवर कांस्टेबल सूरज ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद से वो फरार था। यह बात जब निकल कर सामने आई कि महिला सिपाही के साथ सूरज ठाकुर का अवैध संबंध था तब से वो पुलिस से बचकर रह रहा था। लेकिन आज उसे पुलिस ने दबोच लिया है। गिरफ्तारी के बाद सूरज ठाकुर को जेल भेज पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
बता दें कि भागलपुर पुलिस लाइन में महिला सिपाही नीतू, उसकी बूढी मां, दो बच्चों और पति पंकज की लाश सरकारी क्वार्टर से मिली थी। एक साथ परिवार के 5 सदस्यों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी थी। इस हत्याकांड में नीतू का प्रेमी कांस्टेबल सूरज ठाकुर को पुलिस ने दबोचा है। सूरज से नीतू का अवैध संबंध था। सूरज उसे असम और दार्जिंलिंग घूमा चुका है और इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध में बने थे। दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे। सूरज पर नीतू को परिवारवालों की हत्या के लिए उकसाने का आरोप है। 13 अगस्त की सुबह नीतू के सरकारी क्वार्टर से 5 लाश मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज किया। पहली प्राथमिकी में मृतका नीतू के उसके पति मृतक पंकज को आरोपी बनाया गया है। वही दूसरी एफआईआर में नीतू के प्रेमी कांस्टेबल सूरज कुमार ठाकुर को आरोपी बनाया गया है। मृतक पंकज ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी नीतू ने मां और दो बच्चों की हत्या की है। उसने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की है। इसी वजह से गुस्से में आकर उसने नीतू की हत्या कर दी और खुद भी फांसी पर झुलने जा रहा है। सुसाइड नोट में इस बात का भी जिक्र है कि पत्नी नीतू का सूरज ठाकुर के साथ अवैध संबंध था। सूरज किशनगंज जिले के ठाकुरगंज का रहने वाला है। नीतू और सूरज दोनों 2015 में पुलिस की नौकरी पकड़ी थी। दोनों की पोस्टिंग नवगछिया थाने में हुई थी। 2021 में दोनों का ट्रांसफर भागलपुर हो गया।
जहां नीतू की तैनाती आरटीआई ब्रांच हो गया तो वही सूरज की पोस्टिंग डीसीबी ब्रांच में हो गया। लेकिन दोनों के बीच प्यार लगातार बढ़ने लगा। जब भी सूरज बीमार पड़ता तो नीतू सेवा करती और नीतू बीमार पड़ती तो सूरज मदद करता था। सूरज के चक्कर में नीतू का विवाद पंकज से अक्सर हुआ करता था। पंकज उसे समझाता लेकिन नीतू समझने को तैयार नहीं थी। जबकि पंकज और नीतू की लव मैरिज हुई थी। लव मैरिज के बाद नीतू ने दो बच्चों को जन्म दिया लेकिन सूरज के प्रति प्यार कम नहीं हुआ। दोनों इसी बीच साथ घुमने भी गये थे। लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के दौरान दोनों असम में थे जहां साथ मिलकर कामख्या मंदिर का दर्शन करने गये थे फिर साथ में सूरज और नीतू दार्जिलिंग घूमने भी चले गये इसी दौरान दोनों के बीच शारिरीक संबंध स्थापित हो गया।
उधर पंकज के साथ नीतू का रिश्ता सूरज को लेकर बिगड़ने लगा। इसी वजह से वारदात से ठीक पहले पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था। घटना के बारे में चर्चा यह थी कि पति पंकज ने सिपाही पत्नी नीतू, सास और दो बच्चों की हत्या कर दी और खुद सुसाइड कर लिया। जबकि पंकज के सुसाइड में इस बात का जिक्र है कि उसकी पत्नी नीतू ने मां और दो बच्चों की हत्या की है। उसने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की है। इसी वजह से गुस्से में आकर उसने नीतू की हत्या कर दी और खुद भी फांसी पर झुलने जा रहा है। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या की जांच में पुलिस जुटी हुई है आरोपी सिपाही सूरज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ की और उसे जेल भेज दिया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस सामूहिक हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।