1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Jan 2024 05:44:00 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) भी मिशन 2024 की तैयारियों में पूरी मजबूती के साथ जुट गई है। लोजपा (रामविलास) अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की मुहिम में लगी हुई है। रविवार को वैशाली में पार्टी की तरफ से कई सभा का आयोजन किया गया।
14 जनवरी को वैशाली लोकसभा क्षेत्र के वैशाली विधानसभा स्थित अमृतपुर पंचायत, पौनी हसंपुर पंचायत और जारंग रामपुर पंचायत में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की तरफ से सभा का आयोजन हुआ। इस बैठक मे मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार और पार्टी के प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख सह मुजफ्फरपुर जिला संगठन प्रभारी संजय कुमार सिंह शामिल हुए।
इस बैठक को वैशाली जिला प्रखंड प्रभारी डॉ. रजनीश कुमार ने सम्बोधित किया और आगामी 16 जनवरी को हाजीपुर में आयोजित होने वाले संकल्प महासभा में शामिल होने का न्योता लोगों को दिया। सभी लोगों ने संकल्प महासभा मे आने के लिए अपनी सहमति दी है। पार्टी द्वारा आयोजित संकल्प महासभा और पार्टी के नेता चिराग पासवान के प्रति लोगों में भारी उत्साह है।
