ब्रेकिंग न्यूज़

Best Course: 12वीं के बाद करें ये बेस्ट कोर्स, मोटी सैलरी के साथ-साथ मिलेगा विदेश घूमने का भी मौका Expressway In Bihar: बिहार का यह 'हाईवे' 3700 cr से बन रहा, पटना समेत इन इलाकों का होगा विकास...चमक जायेगी किस्मत Khelo India Youth Games 2025:बिहार में खेल इतिहास का सुनहरा पल...8500 खिलाड़ी दिखाएंगे दम! Bihar Mausam Update: बिहार के इन 12 जिलों में आंधी, तूफान-मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट... Pooja Murder Case: मुश्ताक से अजीत बन पूजा को फांसा, जान की भीख मांगती रही मगर नहीं माना हैवान, रूह कंपा देगा यह हत्याकांड Bihar weather alert: बिहार में मौसम का कहर...12 जिलों में मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट, IMD ने किया चेतावनी जारी RCBvsCSK: "जीता हुआ मैच हार जाना कोई इनसे सीखे", रोमांचक मैच में बेंगलुरु ने चेन्नई को धोया, फिर विलेन बने MS Dhoni INDvsPAK: युद्ध हुआ तो भारत के सामने 4 दिन भी नहीं टिकेगा पाकिस्तान, ये है सबसे बड़ी वजह.. राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक: पाकिस्तानी महिला से शादी छुपाने पर CRPF जवान बर्खास्त SAHARSA: बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 5 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई तस्वीर

शराब के नाम पर पुलिस की कितनी गुंडागर्दी? मुजफ्फरपुर में बगैर महिला सिपाही देर रात घर में घुसी, महिलाओं को जमकर पीटा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jun 2022 07:20:47 PM IST

शराब के नाम पर पुलिस की कितनी गुंडागर्दी? मुजफ्फरपुर में बगैर महिला सिपाही देर रात घर में घुसी, महिलाओं को जमकर पीटा

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: शराब के नाम पर सुशासन की पुलिस आखिरकार कितना गुंडागर्दी करेगी। बिहार के मुजफ्फरपुर से एक औऱ वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पुलिस देर रात एक घर में घुस गयी। एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ कोई महिला सिपाही तक नहीं थी। लेकिन पुलिस न सिर्फ घर में घुसी बल्कि वहां महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कह रही है वह शराब ढूंढ़ने गयी थी। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस महिला की पिटाई की बात खारिज कर रही है।


पुलिसिया गुंडागर्दी का नमूना

मामला मुजफ्फरपुर के गायघाट थाने के रामनगर गांव का है. पूरे वाकये का वीडियो वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मियों की पूरी टीम देर रात रामनगर के एक गांव में पहुंचा है और घर का गेट खुलवा रही है. महिलाओं ने घर के अंदर से पुलिस के आने का कारण पूछा लेकिन बगैर कारण बताये गेट खुलवाया गया. घर में घुसते ही पुलिसकर्मियो ने अंदर रखे सामान को फेंकते हुए सर्च करना शुरू कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने लगती है. वहीं दूसरी महिला घर के सामानों को फेंकने का विरोध कर रही है. इस बीच महिला की पुलिसकर्मियों से बहस होती है और एक पुलिसकर्मी उसे डंडे से पीटने लगता है. पुलिसिया पिटाई के बाद चीख पुकार मच जाती है।


एसएसपी को दिया आवेदन

पुलिस की गुंडागर्दी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, इस बाबत मुजफ्फरपुर के एसएसपी को आवेदन भी दिया गया है. रामनगर गांव की सरिता सिंह ने एसएसपी को दिये गये आवेदन में कहा है कि उसका पूरा परिवार रात में घर में सो रहे थे. इसी दौरान गायघाट थाने के दरोगा कुमार प्रमोद और अनुप लाल के साथ 12-13 पुलिस जवानों ने आकर जबरन घर का दरवाजा खुलावाया. फिर सामानों को इधर-उधर फेंकने लगे. पुलिस की हरकत से हैरान उनके बेटे अक्षय ने पूछा कि पुलिस किस केस में घर में घुसी है. इसके बाद पुलिसकर्मी बर्बरता पर उतर आये. पुलिसकर्मियों ने अक्षय को बर्बर तरीके से पीटा. घर की महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया। 


वैसे, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस घर का दरवाजा खुलवा रही है तो महिला और एक युवती खिड़की से वीडियो बना रही है. महिलायें पुलिस के पूछ रही है कि क्या उनके पास सर्च वारंट है. पुलिस कहती है कि आप लोग बाहर आइये तो सर्च वारंट दिखायेंगे. अंदर से ही बहुत देर तक नोकझोंक के बाद महिलायें दरवाजा खोलती है. एक महिला कह रही होती है कि पुलिस देर रात घर में घुस जाती है इससे गांव में हमारी काफी बदनामी हो रही है। 


पुलिस की सफाई

मुजफ्फरपुर के डीएसपी मनोज पांडेय से जब मीडिया ने पिटाई के बारे में सवाल किया तो उन्होंने किसी को पीटे जाने की बात से साफ इंकार कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद भी डीएसपी पुलिसिया गुंडागर्दी को स्वीकारने को तैयार नहीं हुए. डीएसपी ने नयी कहानी बतायी. उन्होंने कहा कि शराब धंधेबाज़ दीपक सिंह कई केस में वांछित है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने गयी थी. लेकिन उसने घर की महिलाओं को आगे कर दिया. पुलिस ने दीपक सिंह को दबोच लिया था लेकिन महिलाओं और परिवार के दूसरे सदस्यों ने हमला कर दिया और दीपक को भगा दिया।