ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु

शराब के नाम पर पुलिस की कितनी गुंडागर्दी? मुजफ्फरपुर में बगैर महिला सिपाही देर रात घर में घुसी, महिलाओं को जमकर पीटा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jun 2022 07:20:47 PM IST

शराब के नाम पर पुलिस की कितनी गुंडागर्दी? मुजफ्फरपुर में बगैर महिला सिपाही देर रात घर में घुसी, महिलाओं को जमकर पीटा

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: शराब के नाम पर सुशासन की पुलिस आखिरकार कितना गुंडागर्दी करेगी। बिहार के मुजफ्फरपुर से एक औऱ वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पुलिस देर रात एक घर में घुस गयी। एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ कोई महिला सिपाही तक नहीं थी। लेकिन पुलिस न सिर्फ घर में घुसी बल्कि वहां महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कह रही है वह शराब ढूंढ़ने गयी थी। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस महिला की पिटाई की बात खारिज कर रही है।


पुलिसिया गुंडागर्दी का नमूना

मामला मुजफ्फरपुर के गायघाट थाने के रामनगर गांव का है. पूरे वाकये का वीडियो वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मियों की पूरी टीम देर रात रामनगर के एक गांव में पहुंचा है और घर का गेट खुलवा रही है. महिलाओं ने घर के अंदर से पुलिस के आने का कारण पूछा लेकिन बगैर कारण बताये गेट खुलवाया गया. घर में घुसते ही पुलिसकर्मियो ने अंदर रखे सामान को फेंकते हुए सर्च करना शुरू कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने लगती है. वहीं दूसरी महिला घर के सामानों को फेंकने का विरोध कर रही है. इस बीच महिला की पुलिसकर्मियों से बहस होती है और एक पुलिसकर्मी उसे डंडे से पीटने लगता है. पुलिसिया पिटाई के बाद चीख पुकार मच जाती है।


एसएसपी को दिया आवेदन

पुलिस की गुंडागर्दी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, इस बाबत मुजफ्फरपुर के एसएसपी को आवेदन भी दिया गया है. रामनगर गांव की सरिता सिंह ने एसएसपी को दिये गये आवेदन में कहा है कि उसका पूरा परिवार रात में घर में सो रहे थे. इसी दौरान गायघाट थाने के दरोगा कुमार प्रमोद और अनुप लाल के साथ 12-13 पुलिस जवानों ने आकर जबरन घर का दरवाजा खुलावाया. फिर सामानों को इधर-उधर फेंकने लगे. पुलिस की हरकत से हैरान उनके बेटे अक्षय ने पूछा कि पुलिस किस केस में घर में घुसी है. इसके बाद पुलिसकर्मी बर्बरता पर उतर आये. पुलिसकर्मियों ने अक्षय को बर्बर तरीके से पीटा. घर की महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया। 


वैसे, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस घर का दरवाजा खुलवा रही है तो महिला और एक युवती खिड़की से वीडियो बना रही है. महिलायें पुलिस के पूछ रही है कि क्या उनके पास सर्च वारंट है. पुलिस कहती है कि आप लोग बाहर आइये तो सर्च वारंट दिखायेंगे. अंदर से ही बहुत देर तक नोकझोंक के बाद महिलायें दरवाजा खोलती है. एक महिला कह रही होती है कि पुलिस देर रात घर में घुस जाती है इससे गांव में हमारी काफी बदनामी हो रही है। 


पुलिस की सफाई

मुजफ्फरपुर के डीएसपी मनोज पांडेय से जब मीडिया ने पिटाई के बारे में सवाल किया तो उन्होंने किसी को पीटे जाने की बात से साफ इंकार कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद भी डीएसपी पुलिसिया गुंडागर्दी को स्वीकारने को तैयार नहीं हुए. डीएसपी ने नयी कहानी बतायी. उन्होंने कहा कि शराब धंधेबाज़ दीपक सिंह कई केस में वांछित है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने गयी थी. लेकिन उसने घर की महिलाओं को आगे कर दिया. पुलिस ने दीपक सिंह को दबोच लिया था लेकिन महिलाओं और परिवार के दूसरे सदस्यों ने हमला कर दिया और दीपक को भगा दिया।