1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Jun 2022 07:35:19 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR:शराबबंदी को बिहार में और सख्ती से लागू कराया जा रहा है। जैसे ही शराब तस्करों के संबंध में सूचना मिलती है पुलिस तुंरत कार्रवाई करती है। लेकिन वही पुलिस को चकमा देने के लिए शराब तस्कर कई तरह के हथकंडे भी अपनाते है। ताजा मामला समस्तीपुर के विभूतिपुर का है जहां पुलिस से बचने के लिए शराब कारोबारी ने बीवी की नाईटी ही पहन ली।
दरअसल एक घर में शराब बेचे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची थी लेकिन पुलिस को देखते ही अवैध शराब कारोबारी अमरजीत शाह ने घर में रखे पत्नी की नाईटी को पहन लिया और बाथरुम में जाकर बैठ गया। जब पुलिस ने आवाज लगायी तब किसी ने जवाब नहीं दिया। तब पुलिस ने घर से लौटने लगी तभी किसी ने बताया कि घर में अमरजीत शाह मौजूद है।
फिर क्या था पुलिस घर में छापेमारी के लिए गयी लेकिन वहां कोई नहीं मिला और जब पुलिस की नजर बंद बाथरूम पर गयी। पुलिस ने आवाज दिया लेकिन बाथरुम से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी कि बाथरुम में ही वह छिपा हुआ है।
जब पुलिस ने बाथरुम का दरवाजा तोड़ा तब देखा कि शराब कारोबारी ने पत्नी की नाईटी को पहन रखा है। वह पुलिस को फिर चकमा देने के फिराक में था लेकिन इस बात उसका प्लान फेल हो गया और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हालांकि इस दौरान एक शराब तस्कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।