Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन School Fees : स्कूलों में डिजिटल ट्रांसपेरेंसी का बड़ा कदम, अब UPI से होगी फीस पेमेंट; खत्म होंगी लंबी लाइनें Success Story: IFS ऑफिसर गीतिका की अनसुनी दास्तां, खुद को सोशल मीडिया से दूर कर कैसे किया कमाल? आप भी जानिए अनोखी ट्रिक Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, राघोपुर से शुरू किया चुनावी अभियान Diwali 2025: दिवाली पर सिर्फ लक्ष्मी-गणेश ही नहीं, बल्कि इन मूर्तियों को भी लाए घर; फायदे जानकर रह जाएंगे दंग Bihar election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का वर्चुअल संवाद. शुरू होगा ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ अभियान
1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Thu, 23 Nov 2023 04:24:44 PM IST
- फ़ोटो
BAGAHA: बगहा में नदी थाने की पुलिस ने केला लदे पिकअप वैन से 103 कार्टून 896 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। पुलिस ने मोतिहारी तुरकौलिया निवासी पिकअप वैन चालक शाकिर अंसारी को भी गिरफ्तार किया है। नदी थानाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह नदी थाने की पुलिस के द्वारा नैनाहा चेक पोस्ट पर वाहन जांच किया जा रहा था। इसी दौरान यूपी से एक पिकअप वैन जिस पर केला लदा हुआ था आ रहा था। पुलिस ने पिकअप वैन को रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमें केला के नीचे छुपा कर रखे 103 कार्टून अंग्रेजी शराब के बरामद किया है।
नदी थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वैन पर लदे शराब के कार्टून अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों का है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चालक से इस मामले में पूछताछ की गई तो पता चला कि यूपी के तमकुही से शराब की खेप मोतिहारी के तुरकौलिया ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मामले में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही साथ मामले में शामिल व्यवसाय पहचान को लेकर चालक से पूछताछ भी की जा रही है।नदी थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह केला लदे पिकअप वैन से 896 लिटर अंग्रेजी शराब को जप्त किया है। मामले में पुलिस ने मोतिहारी तुरकौलिया निवासी पिकअप वैन चालक शाकिर अंसारी को भी गिरफ्तार किया है।
नदी थानाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह नदी थाने की पुलिस के द्वारा नैनाहा चेक पोस्ट पर वाहन जांच किया जा रहा था। इसी दौरान यूपी से एक पिकअप वैन जिस पर केला लदा हुआ था आ रहा था। पुलिस ने पिकअप वैन को रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमें केला के नीचे छुपा कर रखे 103 कार्टून अंग्रेजी शराब के बरामद किया है। नदी थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वैन पर लदे शराब के कार्टून की जब उतर उतर गया तो पाया गया कि उसमें 896 लीटर अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों का अंग्रेजी शराब रखा हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चालक से इस मामले में पूछताछ की गई तो पता चला कि यूपी के तमकुही से शराब की खेप मोतिहारी के तुरकौलिया ले जाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि मामले में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही साथ मामले में शामिल व्यवसाय पहचान को लेकर चालक से पूछताछ भी की जा रही है। तो वहीं धनहा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जप्त किया है। गुरुवार की रात धनहा पुल चौक से 3360 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप को जब्त किया है। वही पिकअप ड्राईवर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर यूपी के तरफ से आते एक पिकअप का जांच किया गया।
जांच में 70 कार्टून में 3360 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही पिकअप के साथ ड्राईवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पूछताछ में पिकअप ड्राईवर अपना नाम यूपी के तरया सुजान थाना क्षेत्र के रूद्वलिया गांव निवासी रहीम अंसारी बताया। दोनो से पूछ ताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।