सारण जहरीली शराब कांड पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 09 Jan 2023 03:52:35 PM IST

सारण जहरीली शराब कांड पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा

- फ़ोटो

DELHI: पिछले दिनों सारण में हुए जहरीली शराब कांड को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। दरअसल सारण जहरीली शराब कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी।


इस याचिका में जहरीली शराब कांड की जांच एसआईटी से कराए जाने और साथ ही साथ शराब कांड के पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद मुहैया कराए जाने की गुहार लगाई गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामले में सुनवाई करने से इनकार कर दिया।


सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि यह मामला पहले हाईकोर्ट के सामने जाना चाहिए। न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई से इनकार किया और याचिकाकर्ता को पटना हाई कोर्ट जाने का निर्देश दिया है।