सोमवारी पर ‘बम-बम भोले’ की गूंज, दुर्गम गुफा स्थित गुप्तेश्वर नाथ में भक्तों ने किया जलाभिषेक

1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 12 Aug 2019 12:55:20 PM IST

सोमवारी पर ‘बम-बम भोले’ की गूंज, दुर्गम गुफा स्थित गुप्तेश्वर नाथ में भक्तों ने किया जलाभिषेक

- फ़ोटो

SASARAM: रोहतास में सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा भोले के जलाभिषेक के लिए लोगों की अपार भीड़ उमड़ रही है. कैमूर पहाड़ी के दुर्गम गुफा में स्थित गुप्तेश्वर नाथ महादेव में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. रोहतास जिले के दक्षिणी इलाके में कैमूर पहाड़ी के ऊपर 200 मीटर गुफा के अंदर प्राकृतिक शिवलिंग अवस्थित है. जहां दूर-दूर से भक्त इस गुफा में जाकर जलाभिषेक करते हैं. कांवरियों की संख्या अधिक होने के कारण श्रद्धालुओं के दम घुटने की आशंका के मद्देनजर कमेटी द्वारा पाइपलाइन के जरिए गुफा के अंदर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा भोले के दर्शन कर जलाभिषेक किया. सासाराम से रंजन कुमार की रिपोर्ट