1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Mon, 09 Dec 2019 05:37:31 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सासाराम से जहां सदर अस्पताल में 6 लोगों की खोपड़ी मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. नरमुंड मिलने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. अस्पताल प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं जुट रहा है. ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या लावारिस लाशों के डिस्पोजल को लेकर घोटाला किया गया है.
अस्पताल परिसर में आधा दर्जन नरमुंड मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. नरमुंड देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. खोपड़ी मिलने के बाद जब अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. के.एन. तिवारी से सवाल किया गया तो उनके पास कोई जवाब नहीं जुटा. उन्होंने बताया कि लावारिस लाशों को 72 घंटे से ज्यादा नहीं रखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि ये नरमुंड लावारिस शव की है.
उपाधीक्षक डॉ. के.एन. तिवारी ने बताया कि परिसर की साफ सफाई के दौरान यह नरमुंड मिले हैं. हालांकि प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. कई सवाल उठ रहे हैं.