1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Wed, 09 Oct 2019 05:09:02 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सासाराम से जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मृतक के घर में कोहराम मचा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात रोहतास जिले के करगहर थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान स्व० रेयाज आलम के बेटे अकीब आलम (23)के रूप में की गई है. अकीब उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. वह अपने मामा के घर करगहर गांव आया हुआ था.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. करगहर थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. आपसी रंजिश में गोली मारनेकी बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की तहकीकात कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.