1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 May 2022 08:15:59 AM IST
- फ़ोटो
SASARAM : सासाराम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सड़क पर एक युवती को ज़िंदा जला दिया गया, लेकिन पुलिस न तो महिला की पहचान कर पाई है और न हीं घटना से जुड़ा कोई सुराग पुलिस को मिल पाया है। घटना गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मंडल कारा गेट के पास की है। यह घटना कितना दर्दनाक रहा होगा, आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि युवती शरीर में आग की लपटों से घिरी सड़क पर दौड़ती हुई वह खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी।
युवती जेल से सटी गली से निकलकर पुरानी जीटी रोड़ पर पहुंची व बीच सड़क पर मदद की गुहार लगा रही थी। थोड़ी देर बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवती के शरीर पर कंबल डाल आग को बुझाया। युवती को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। दुर्भाग्यवश बयान दर्ज कराने से पहले ही महिला की मौत हो गई।
फिलहाल ये घटना पूरी तरह से एक पहेली बनी हुई है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती कौन थी और कहां से आई थी। घटनाक्रम को देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कई लोगों ने आशंका जताई कि युवती के शरीर में आग लगाकर उसे ज़िंदा जला दिया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को सदर अस्पताल में रखा है। इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महिला की पहचान की जाने की कोशिश जारी है।