जदयू ने जारी किया अपना निश्चय पत्र, सात निश्चय पार्ट-2 की पूरी डिटेल देखिए...

1st Bihar Published by: Updated Sun, 11 Oct 2020 09:42:16 AM IST

जदयू ने जारी किया अपना निश्चय पत्र, सात निश्चय पार्ट-2 की पूरी डिटेल देखिए...

- फ़ोटो

PATNA  : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बीच जदयू ने सात निश्चय पार्ट-2 की घोषणा कर दी.  इसके जरिये पार्टी ने यह भी साफ कर दिया है कि बीते पंद्रह वर्षों में जो काम उनकी सरकार ने किया है, उसके आगे का खाका उनके दिमाग में बहुत साफ है.





 पार्टी ने साल 2015 के चुनाव में पहली बार सात निश्चय की घोषणा की. इस बार सात निश्चय पार्ट-2 का ऐलान किया गया है.  पार्टी ने इस मुद्दों को इस बार अपने सात निश्चय पार्ट-2 में शामिल किया है.

1.  युवा शक्ति- बिहार की प्रगती

2. सशक्त महिला-सक्षम महिला

3. हर खेत तक सिंचाई का पानी 

4. स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव

5. स्वच्छ शहर-विकसित शहर

6.शुलभ सम्पर्कता

7. सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा