ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला

साथी के घायल होने पर सड़क पर उतर गये किन्नर, जीरो माइल को जाम कर किया हंगामा

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Wed, 22 Dec 2021 01:50:59 PM IST

साथी के घायल होने पर सड़क पर उतर गये किन्नर, जीरो माइल को जाम कर किया हंगामा

- फ़ोटो

PATNA CITY: पटनासिटी के जीरो माइल के पास किन्नरों ने जमकर हंगामा मचाया। बस की टक्कर से एक ट्रांसजेंडर के घायल होने की सूचना मिलते ही कई किन्नर घटनास्थल पर पहुंच गये और मुख्य सड़क को जाम हंगामा मचाने लगे। किन्नरों के हंगामे के बाद जीरो माइल के पास यातायात बुरी तरह जाम हो गया। कई गाड़ियां जाम में फंसी रही। घायल किन्नर को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे किन्नरों ने इस दौरान जमकर हंगामा मचाया। हंगामें की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किन्नरों को समझाने की कोशिश की लेकिन किन्नर बस को रोककर बस वाले से एक लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़ी रही। 


आक्रोशित किन्नरों का कहना था कि बिहार में किन्नरों के साथ नाइंसाफी हो रही है। यदि किन्नरों के साथ ऐसा ही होता रहा तो ऑल इंडिया का किन्नर समाज सड़कों पर उतर जाएंगे। जिसे संभावना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो जाएगा। घायल किन्नर को एक लाख रुपया मुआवजा दिया जाए। बस वाले ने यदि एक लाख नहीं दिया तो अंजाम बुरा होगा। हंगामें की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बस से उतरने के दौरान एक किन्नर का पैर फिसल गया और वह सड़क पर गिर पड़ा जिससे उसकी पैर में मोच आयी है। जिसे मुआवजा के तौर पर एक लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग किन्नर कर रहे हैं। हालांकि कि अभी तक इनकी तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। फिलहाल पुलिस किन्नरों को शांत कराने में जुटी है। किन्नरों के हंगामे के कारण जीरो माइल के पास भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। यातायात को बहाल करनी की कोशिश की जा रही है। 


बस के टक्कर से एक किन्नर के घायल होने से नाराज किन्नरों ने जीरो माइल NH-30 के मुख्य सड़क को जाम कर जमकर हंगामा मचाया और मुआबजे की मांग की। जाम के कारण NH -30 पर परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया और छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम में फसे यात्री भी परेशान दिखे। आक्रोशित किन्नरों के कहना है कि आज  किन्नर को उनके परिवार और समाज के लोग किन्नरों के साथ दुर्व्यहार करते है और नीच दृष्टि से देखते है। आज किन्नरों की सुरक्षा देने के बजाय लगातार हत्या की जा रही है। किन्नरों की हत्या पर पुलिस प्रशासन मौन रहती है। किन्नरों ने सरकार और प्रशासन से मुआबजा और किन्नरों की सुरक्षा की मांग की है।


गौरतलब है कि इससे पूर्व कल पटना में भी किन्नरों ने जमकर हंगामा मचाया था। ट्रांसजेंडर की मौत के बाद पटना में मंगलवार को किन्नरों ने जमकर हंगामा मचाया। अपने साथी की मौत से आक्रोशित ट्रांसजेंडर ने राहगीरों को भी अपना निशाना बनाया था। आक्रोशित ट्रांसजेंडर को पहले पुलिस ने शांत करवाने का प्रयास किया लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को शांत कराया था। यह पूरा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पास हुई थी। पुलिस ने बताया था कि ट्रांसजेंडर के सीने में नुकीले हथियार घोंपकर उसकी हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद शव को कंकड़बाग स्थित कॉलोनी मोड़ के पास पुल के नीचे फेंक दिया गया था। ट्रांसजेंडर की पहचान सोनी उर्फ सन्नी के रूप में की गयी। जो सीडीए कॉलोनी के पास रहती थी। सन्नी मूल रूप से नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।   


हत्या की सूचना मिलते ही सैकड़ों ट्रासजेंडर श्री राम हॉस्पीटल के पास पहुंच गये और शव को बीच सड़क पर रखकर यातायात को जाम कर दिया था। कंकड़बाग पुलिस जब ट्रांसजेंडरों को शांत कराने पहुंची थी लेकिन वे पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं हुए और हंगामा करने लगे जिसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ऐसा करते ही ट्रांसजेंडर भड़क गये और हंगामा करना शुरू कर दिये। सड़क पर आगजनी करने के साथ ही आती-जाती कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी थी। 


ट्रांसजेंडरों और पुलिस के बीच हुए पथराव में दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक घायल हुए थे। स्थिति अनियंत्रित होता देख एसपी सिटी पूर्वी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे थे जिसने समझाने के बाद ट्रांसजेंडर शांत हुए जिसके बाद शव को पोस्टमाटम के लिए पीएमसीएच भेजा जा सका। इस घटना के अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि किन्नर आज फिर सड़क पर उतर गये। इस बार एक किन्नर के घायल होने के बाद पूरा किन्नर समाज जीरो माइल के पास पहुंचा और सड़क पर यातायात बाधित कर जमकर हंगामा मचाया। घायल किन्नर को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।  फिलहाल पुलिस इन्हें शांत कराने में जुटी है।