Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन में आया भूचाल ! कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली तलब, लालू -तेजस्वी के साथ इस वजह से नहीं बन रही बात; क्या इस तरह का फैसला ले सकती है कांग्रेस Railway Employee Festival: 'मेरे पिया घर नहीं आए ...', रेलवे ड्राइवर को नहीं मिली छुट्टी तो वाइफ ने कर दिया यह अनोखा काम; जोनल ऑफिस में भी होने लगी चर्चा Bihar News: बिहार के इस जिले में दर्जनों शस्त्र धारकों के लाइसेंस निलंबित, कुख्यातों के लिए विशेष फरमान जारी Indian Railways Rule: अगर आप भी करते हैं ट्रेन में यह काम, तो हो जाए सावधान; अब यात्रियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई NDA Seat Sharing: बिहार चुनाव 2025: NDA सीट बंटवारा लगभग तय, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज; इस दिन आ सकता है कैंडिडेट के नाम का लिस्ट Bihar Crime News: भूमि विवाद में हिंसक झड़प, फायरिंग में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को लगी गोली; हालत गंभीर Land for Job Case : लैंड फॉर जॉब केस में आएगा बड़ा फैसला, लालू-राबड़ी-तेजस्वी दिल्ली रवाना; बिहार चुनाव से पहले बढ़ेगी RJD परिवार की टेंशन Bihar Election 2025 : Bihar Election 2025: दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, तेजस्वी यादव-राहुल गांधी की मुलाकात से तय हो सकता है सीट शेयरिंग फॉर्मूला Bihar News: दिसंबर तक बिहार से इन राज्यों के लिए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, लिस्ट जारी.. UPI New Rule: UPI में बड़ा बदलाव, इस दिन से मिलेगा नया फिचर, अब ऑटोपेमेंट्स और बिल्स को ऐसे मैनेज करना होगा आसान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 26 Jun 2023 07:10:36 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: मोतिहारी में स्कूल के चेयरमैन ने अपने साले के साथ मिलकर पांचवी कक्षा के छात्र को बेल्ट से इस कदर पीटा की उसकी जान चली गयी। दरअसल 14 वर्षीय छात्र को सिगरेट पीते चेयरमैन ने देख लिया था जिसे सजा देने के मकसद से स्कूल लाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह अधमरा हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपी चेयरमैन और उसका साला फरार हो गया है।
मामला मधुबन थाना क्षेत्र के हरदिया पुल स्थित रेसिडेंशियल मधुबन राइजिंग स्टार प्रेप स्कूल का है। मृत छात्र की पहचान बजरंगी के रूप में हुई है जो पांचवी कक्षा में पढ़ता था। इस घटना से गुस्साएं परिजनों ने चेयरमैन, उसके साले जयप्रकाश यादव और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है लेकिन अभी तक सारे आरोपी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर हैं।
परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे है। इलाके के लोग भी इस घटना से काफी आक्रोशित है। लोगों का कहना है कि यदि छात्र सिगरेट पी रहा था तो इसकी शिकायत उनके परिजनों को करनी थी लेकिन स्कूल के चेयरमैन खुद ही बच्चे को सजा देने लगे ऐसा कतई नहीं होना चाहिए था। इस तरह से सजा देने का हक इन्हें किसने दिया। लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा देखा जा रहा है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि बंजरिया गांव के रहने वाले हरि किशोर यादव के 14 वर्षीय पुत्र बजरंगी छिपकर सिगरेट पी रहा था। उसे सिगरेट पीते उसके स्कूल के चेयरमैन विजय यादव ने देख लिया। फिर क्या था उसने बजरंगी को पकड़ लिया और स्कूल लेकर चले गये। जहां कमरे में बंद कर दिया और पैंट शर्ट खोलकर बेल्ट से उसकी जमकर पिटाई कर दी। बजरंगी रोता रहा चिल्लाता रहा लेकिन चेयरमैन और उसके साले के कान में जूं तक नहीं रेंगा। बेल्ट से उसे तब तक पीटा गया जब तक कि वो बेहोश नहीं हो गया।
बेहोश और अधमरा हुए बजरंगी को मधुबन के एक प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बच्चे की मौत के बाद स्कूल के चेयरमैन ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। भागे दौरे परिजन अस्पताल पहुंचे और बेड पर बेटे की लाश को देख कुछ देर के लिए सदमें में चले गये। वही मां बेटे को देखते ही बेहोश हो गयी।
इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या चेयरमैन विजय यादव ने अपने साले के साथ मिलकर कर दी है। बजरंगी दो भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। बजरंगी के पिता यहां नहीं रहते हैं वो पंजाब में मजदूरी करते हैं। एक हफ्ते पहले ही वो घर आए हुए थे। घरवालों से मिलने के बाद वे वापस पंजाब चले गये है। पंजाब में फोन करके इस घटना की सूचना उन्हें दी गयी तो वे भी हैरान रह गये।
उनके आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है। बेटे की हत्या की सूचना मिलते ही वे पंजाब से बिहार की गाड़ी पकड़ने के लिए निकल गये हैं। मृतक की मां की माने तो दो महीने पहले ही उसने बजरंगी का एडमिशन पांचवी कक्षा में करवाया था। उसे क्या पता था कि इसी स्कूल में उसके बेटे की हत्या कर दी जाएगी।
जबकि बहन कहती है कि घर से वो मोबाइल लाने के लिए निकला था। इस दौरान हरदिया पुल के पास वह सिगरेट पीने लगा। तभी स्कूल के मालिक विजय यादव ने सिगरेट पीते देख लिया और बड़े ही बेरहमी से उसके भाई की पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने स्कूल के चेयरमैन विजय यादव, पत्नी और साले पर हत्या का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है। केस दर्ज होने के बाद से तीनों आरोपी मौके से फरार है। अभी तक तीनों में से किसी की भी गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पाई है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।