Bihar Transport: परिवहन विभाग के दो MVI व अन्य के खिलाफ थाने में मुकदमा...निलंबन की सिफारिश, लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद DM का बड़ा एक्शन BEGUSARAI: ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क-जाम-हंगामा KHAGARIA: मोबाइल हैक कर महिला के खाते से 47 हजार की ठगी, साइबर ठग सुपौल से गिरफ्तार Success Story: हार के बाद जीत की ये असली कहानियां, जो आपकी सोच बदल देंगी जमुई में अश्लील हरकत करते प्रेमी-जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ा, वीडियो वायरल Bihar News: बुझे कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश, राजनाथ सिंह ने क्यों कहा...? 'कलेजा' निकाल कर रख देता है... White Dashed Line: सड़क पर क्यों बनती हैं सफेद और पीली लाइन्स? जानिए... उनका सही मतलब Cab Fare Hike: केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, ओला-उबर में पीक आवर्स किराया होगा दोगुना GST Slab Change: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मिडिल और लोअर इनकम ग्रुप के लिए GST में राहत; जानिए... पूरी खबर Bihar News: 48 करोड़ की लागत से बनेगा विधानसभा का डिजिटल म्यूजियम, खूबियाँ जान हो जाएंगे हैरान
1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Wed, 29 Dec 2021 09:46:45 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही है जहां स्कूल परिसर में खेल रहे बच्चे को कुछ युवकों ने एयरगन से गोली मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन युवक मौके से फरार हो गये है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेतिया अनुमंडल के श्रीनगर थाना क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाह टोली में बुधवार को खेल रहे दस वर्षीय बच्चे को कुछ युवकों ने एयरगन से गोली मार दी। गर्दन में गोली लगने से बिन्द टोली वार्ड 12 निवासी रकटू मुखिया के पुत्र भुटन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची श्रीनगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन मौके से फरार हो गये। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि सामुदायिक भवन में प्राथमिक विद्यालय चलता है। जहां दो शिक्षिका कार्यरत है। बुधवार को बारिश होने की वजह से विद्यालय में बच्चों की संख्या कम थी। करीब दर्जन भर बच्चे विद्यालय परिसर में खेल रहे थे। तभी इसी दौरान कुछ युवक एयर गन लेकर पहुंच गये। खेल-खेल में भुटन के गर्दन पर एयरगन सटाकर उसे डराने लगे।
इस बीच एयरगन का ट्रिगर दब गया और गोली बच्चे को लग गयी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। तभी शोर होने पर ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ लिया। तभी घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। इस दौरान अन्य तीन युवक मौके से फरार हो गया।
थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस मामले में अर्जुन कुमार तथा बुधन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीन युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का हाल बेहाल है। परिजन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।