1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Fri, 07 Jun 2024 10:26:38 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार के अंदर सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सुबह सवेरे सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, इस घटना की सुचना नजदीकी पुलिस को दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार,स्कॉर्पियो वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव के पास की है। मृतक महिला की पहचान फतेहा पंचायत के वार्ड 5 निवासी सत्यनारायण मंडल की पत्नी गीता देवी के रूप में की गई है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है।
वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि आज गीता देवी बैंक से पैसा निकालने के लिए फतेहा स्थित यूको बैंक की शाखा में जा रही थी उसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार से गुजर रही स्कार्पियो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। फिलहाल स्थानीय लोगों ने मृतक महिला के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, आगे की छानबीन शुरू कर दी है ।