1st Bihar Published by: 5 Updated Sun, 21 Jul 2019 02:11:36 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना पुलिस की वर्दी पर बदनुमा धब्बा लगा है। बेउर थाने के पुलिसकर्मियों ने नौबतपुर सिक्का लूट कांड के अपराधियों को घूस लेकर छोड़ दिया। यह खुलासा खुद पटना के आला पुलिस अधिकारियों ने किया है। लुटेरों को छोड़ने वाले बेऊर थाना प्रभारी प्रवेश भारती सहित एएसआई सुनील चौधरी, विनोद राय, होमगार्ड जवान विनोद शर्मा और कृष्ण मुरारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। https://www.youtube.com/watch?v=_mchIIFRfVI&feature=youtu.be 4 दिन पहले नौबतपुर में लुटेरों ने 18 लाख 41 हजार के सिक्के लूट लिए थे। लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में लुटेरों की एक गाड़ी को बेउर थाने की पेट्रोलिंग की ने पकड़ लिया था। लुटेरों के साथ बेउर थाने के प्रभारी प्रवेश भारती और अन्य आरोपी पुलिसकर्मियों ने डील की और डेढ़ लाख रुपए लेकर लुटेरों की गाड़ी छोड़ दी। पटना पुलिस ने जब इस मामले में कार्रवाई करते हुए लूट कांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया तो उन्होंने बेउर पुलिस का राज खोल दिया। आनन-फानन में पटना पुलिस के आला अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए पांचो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। वर्दी के पीछे छिपे अपने ही घर के लिए लुटेरों का चेहरा देखकर पटना पुलिस सन्न है। बड़ी बात यह है कि अब जनता के बीच वह अपने दामन का दाग कैसे छुपाएगी। पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट