बिहार : शादी का झांसा देकर नाबालिग से बनाया शारीरिक संबंध, फिर धोखा देकर भागा युवक

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Tue, 15 Jun 2021 10:53:35 AM IST

बिहार : शादी का झांसा देकर नाबालिग से बनाया शारीरिक संबंध, फिर धोखा देकर भागा युवक

- फ़ोटो

KAIMUR : बिहार के कैमूर जिले में एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर युवक द्वारा शारीरिक संबंध बनाने और फिर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए महिला थाने में आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. 


मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड की रहने वाली है. आरोपी युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और लड़की की चचेरी बहन का देवर है. रिश्तेदार होने के कारण वह अक्सर घर में आता जाता रहता था. इसी बीच दोनों की बातचीत शुरू हो गई. फिर उसने लड़की को शादी का झांसा दिया और एक दिन बाइक लेकर उसके घर पहुंच गया. उसने लड़की को शादी करने की बात कहकर मोहनिया लेकर चला गया. 


पीड़िता के अनुसार, मोहनिया के एक होटल में उसने उसे दवा खिलाकर शारीरिक संबंध बनाया और फिर वापस उसे घर लाकर छोड़ दिया. बाद में पीड़िता ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने घर वालों को दी. घर वालों ने आरोपी के खिलाफ महिला थाना भभुआ में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.  


मामले की जानकारी देते हुए भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि रामगढ़ की एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आवेदन महिला थाना में दर्ज कराया है. आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पीड़िता का बयान दर्ज करा दिया गया है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.