BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
1st Bihar Published by: Updated Tue, 25 May 2021 12:19:48 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: कहते है ना की प्यार अंधा होता है जिसमे लोग ना ही उम्र का लिहाज करते है ना ही समाज की परवाह...जी हां ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर में सामने आया है जहां लिव-इन रिलेशनशिप में एक अधेड़ के साथ एक महिला रह रही थी। जब दोनों चंडीगढ़ में थे तभी से एक दुसरे को जानते थे। दोनों के बीच प्यार इतना गहरा था कि एक दिन अधेड़ व्यक्ति अपने प्रेमिका को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचा। महिला को शादी का झांसा देकर चंडीगढ़ से मुजफ्फरपुर लाया गया था। जहां अधेड़ ने शादी का वादा किया। यहां भी दोनों साथ रहे लेकिन एक दिन अचानक अधेड़ उसे छोड़कर अपने गांव जा रहा था तभी इसकी भवन महिला को लगी और फिर बीच सड़क पर महिला ने अधेड़ की पिटाई कर दी।
सोशल मीडिया पर वायरल पिटाई का यह वीडियो मुजफ्फरपुर का है। जिसमें एक महिला अधेड़ उम्र के व्यक्ति की पिटाई करती नजर आ रही है। महिला चंडीगढ़ की रहने वाली है जबकि उसके प्रेमी मुजफ्फरपुर के रतवारा गांव का रहने वाला है। जब दोनों चंडीगढ़ में थे तभी से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रह रहे थे।
महिला का आरोप है कि शादी करने के बहाने उसका यह प्रेमी उसे मुजफ्फरपुर लेकर आया था। यहां भी कुछ दिनों तक ये साथ रहे लेकिन तभी लॉकडाउन लग गया और बिना बताए उसका प्रेमी गांव जाने लगा। लेकिन किसी तरह प्रेमिका को इस बात पता चल गया फिर क्या था प्रेमिका ने उसे किसी तरह से ढूंढ लिया और धोखा देने की बात से नाराज होकर बीच सड़क पर अधेड़ की जमकर धुनाई कर दी।
जिस जगह पर पिटाई की गयी वो बस स्टैड था जहां से अधेड़ अपने गांव के लिए बस पकड़ने आया था। बस स्टैंड पर इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस दौरान लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी तभी किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। इस दौरान कुछ लोगों ने पिटाई का वीडियो बना डाला और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद प्रेमिका द्वारा अधेड़ की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सड़क पर पिटाई के दौरान हुए हंगामे की सूचना जब पुलिस को मिली तब मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़कर थाने ले आई दोनों से पूछताछ की गयी। तब पता चला कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों लिव इन रिलेशनशिप के साथ रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि अधेड़ ने महिला से शादी का वादा किया था और उसे अपने साथ ट्रेन से मुजफ्फरपुर लेकर आया था लेकिन स्टेशन पहुंचते ही वह अपने वादे से मुकर गया और महिला को इमलीचट्टी बस स्टैंड अकेले छोड़कर गांव के लिए निकलने लगा। जिसके बाद अधेड़ व्यक्ति की महिला ने काफी खोजबीन की तभी उसकी नजर उस पर पड़ी जिसके बाद महिला ने बिना कुछ पूछे प्रेमी को पीटना शुरू कर दिया।
महिला का आरोप है कि दोनों बिना शादी के चंडीगढ़ में साथ रहते थे। आरोपी ने उससे शादी का वादा किया था। जिसके बाद वो उसके साथ बिहार आ गयी। लेकिन शादी से मुकरने के बाद प्रेमी उसे छोड़कर भागने लगा तब उसने उसकी धुनाई कर दी। वही आरोपी ने बताया कि वो मेरे साथ रहना नहीं चाहती है इसलिए उसे छोड़कर अपने घर लौट रहा था। पुलिस ने दोनों को थाने लाकर पूछताछ की और पूरे मामले की जानकारी ली। जिसके बाद महिला अपने घर चंडीगढ़ लौट गयी और अधेड़ व्यक्ति अपने घर औराई चला गया। जिसके बाद यह मामला शांत हुआ।