Swachh Survekshan Awards: देश के इस शहर ने फिर किया कमाल, 8वीं बार जीता स्वच्छता का खिताब; जानिए.. दूसरा और तीसरा कौन? Swachh Survekshan Awards: देश के इस शहर ने फिर किया कमाल, 8वीं बार जीता स्वच्छता का खिताब; जानिए.. दूसरा और तीसरा कौन? Bihar Police: 4 हजार से ज्यादा पदों पर बिहार पुलिस ड्राइवर की होगी बहाली, महिलाओं के लिए इतने पद आरक्षित Bihar Crime News: बिहार में खेत में पानी जाने को लेकर खूनी संघर्ष, रिटायर्ड होमगार्ड जवान को मारी गोली Iraq Shopping Mall Fire: इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत Iraq Shopping Mall Fire: इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत पारस अस्पताल में परिजनों पर पहरा और कातिलों की एंट्री फ्री ? सवालों के घेरे में अस्पताल की व्यवस्था-कर्मी, पटना पुलिस इस एंगल पर भी कर रही जांच PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर हाई अलर्ट, दो दिनों के लिए भारत-नेपाल सीमा सील PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर हाई अलर्ट, दो दिनों के लिए भारत-नेपाल सीमा सील Bihar Crime News: बिहार में तमंचे पर डिस्को, डांस पार्टी में डांसर के साथ हथियार लहराते युवकों का वीडियो वायरल
1st Bihar Published by: Updated Mon, 15 Nov 2021 08:50:56 AM IST
- फ़ोटो
SIWAN : आरजेडी के दिवंगत नेता और देशभर में चर्चित बाहुबली रहे शहाबुद्दीन की बेटी का निकाह औऱ बेटे का वलीमा आज होने जा रहा है. इस शाही निकाह और वलीमे की तैयारी बहुत भव्य तरीके से की गई है. आज दोपहर के करीब 2 बजे हेरा शहाब की शादी के लिए बारात मोतीहारी के रानिकोठी से प्रतापपुर पहुंचेगी. बारातियों के स्वागत के लिए भी भव्य इंतजाम किया गया है.
आपको बता दें कि आज शहाबुद्दीन की बेटी का निकाह औऱ बेटे के वलीमा के लिए पूरा सीवान दुल्हन की तरह सजा हुआ है. प्रतापपुर में बारातियों के लिए बाहुबली फ़िल्म सेट की तरह पूरा पंडाल सज धज कर तैयार हो चुका है. आज के समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, बिहार सरकार में अल्पसंख्यक समाज के मंत्री जमा खान सहित कई मंत्री और नेता शामिल होंगे.
इनके अलावा इस शाही शादी में शामिल होने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद विधायक तेज प्रताप यादव समेत पूरे बिहार भर से राजद विधायकों और नेताओं का जमावड़ा होगा. सभी गेस्ट के ठहरने के लिए विशेष इंतजाम किया गया है.
आज की शाही दावत के लिए खाना खिलाने के लिए 500 चूल्हे तैयार किये गए है, जिसमे मांसाहारी और शाकाहारी खाना तैयार किये जायेंगे. बंगाल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बाहर के कई जगहों से कुक को बुलाया गया है, जो की कई तरह के व्यंजन बनाएंगे.
बेटी की शादी और बेटे का वलीमा
आज शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी हेरा शहाब की बरात मोतिहारी से आयेगी. मोतिहारी के सैयद इफ्तिखार खान के बेटे मो. शादमान के साथ उनकी शादी होने वाली है. दुल्हा और दुल्हन दोनों ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है. उसी दिन शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का वलीमा यानि रिसेप्शन भी होगा. दरअसल, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा एक महीने पहले अक्टूबर में हुई थी. लेकिन उनका रिसेप्शन नहीं हुआ था. अब बेटी की शादी के दिन ही बेटे का रिसेप्शन होना तय हुआ है. प्रतापपुर में शाही तरीके से दोनों कार्यक्रमों को करने की तैयारी की जा रही है.
5 एकड़ में पंडाल, बंगाल-यूपी से आयेंगे खानसामे
प्रतापपुर में लगभग पांच एकड़ जमीन में विशाल पंडाल लगाया जा रहा है. पिछले 15 दिनों से इसे सजाने संवारने का काम लगातार चल रहा है. 15 नवंबर को दिन के 12 बजे से ही कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा खुद सारा काम कराने में लगे हैं. शहाबुद्दीन के भांजे मो. नदीम ने बताया कि हजारों लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया जा रहा है. खाना बनाने के लिए खास कुक को बुलाया गया है. बंगाल औऱ उत्तर प्रदेश से कुक आयेंगे जो खास पकवान बनायेंगे. परिजनों ने बताया कि शादी औऱ वलीमा में आम से लेकर खास मेहमान आयेंगे लेकिन खाने के लिए सबके लिए एक जैसा इंतजाम है. शाकाहारी और मांसाहारी लोगों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है.
बॉलीवुड के सितारों को न्योता
आपको बता दें कि शहाबुद्दीन की बेटी की शादी औऱ बेटे के वलीमा के लिए खास मेहमानों को न्योता भेजा गया है. उनके परिजनों ने बॉलीवुड के सितारों शाहरूख खान औऱ संजय दत्त को भी निमंत्रण पत्र भेजा है. परिजनों का कहना है कि शाहरूख खान औऱ संजय दत्त का दिवंगत शहाबुद्दीन के साथ करीबी रिश्ता था इसलिए दोनों को न्योता भेजा गया है. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव से लेकर मुंबई के विधायक अबु आजमी को निमंत्रण दिया गया है. बाहर से आने वाले गेस्ट के लिए पटना के साथ साथ गोरखपुर में लक्जरी गाड़ियां रखी गयी हैं, जो उन्हें एयरपोर्ट से प्रतापपुर लेकर आय़ेंगी. शहाबुद्दीन के परिजनों ने सिवान के लगभग सभी होटलों को दो दिनों के लिए बुक कर लिया है.