ब्रेकिंग न्यूज़

धरती के भगवान की करतूत: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा मौत, गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा, डॉक्टर पर गंभीर आरोप मधुबनी में ट्रैक्टर से 301 KG गांजा बरामद, 75 लाख की खेप के साथ युवक गिरफ्तार जदयू प्रदेश सचिव साकेत कुमार सिंह ने राज्यपाल से की मुलाकात, अरेराज के महंत शिव शंकर गिरी महाविद्यालय में बी.एड और पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग Purnea Jail Raid: पूर्णिया के सेट्रल जेल में छापेमारी से हड़कंप, कैदियों के बीच मची अफरा-तफरी Bihar News: बिहार के इन जिलों में दूर होगी पेयजल की किल्लत, सरकार समाधान में जुटी Road Accident: सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, आरोपी ड्राइवर फरार Bihar News: संपत्ति के चक्कर में भतीजे ने चाची को चाक़ू से गोदा, हालत गंभीर Bihar News: जैसलमेर में शहीद हुए बिहार के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के वक्त कमरे में 2 अन्य साथी थे, एक को लगी थी गोली...दूसरा बाथरूम में बंद हो गया था Bihar Crime News: बिहार में अब चर्चित डॉक्टर को अपाचे सवार बदमाशों ने जबड़े में मारी गोली, हालत गंभीर

शराब के बाद बिहार में अब होने लगी है पेट्रोल-डीजल की तस्करी, दाम में भारी अंतर के कारण शुरू हुआ धंधा

1st Bihar Published by: Updated Fri, 17 Dec 2021 08:55:29 PM IST

शराब के बाद बिहार में अब होने लगी है पेट्रोल-डीजल की तस्करी, दाम में भारी अंतर के कारण शुरू हुआ धंधा

- फ़ोटो

PATNA: बिहार सरकार औऱ सूबे की पुलिस दूसरे राज्यों से आ रही शराब की तस्करी को रोकने के लिए बाकी सारा काम लगभग भूल चुकी है. इस बीच बिहार में पड़ोसी राज्य से पेट्रोल औऱ डीजल की तस्करी शुरू हो गयी है. दरअसल बिहार के मुकाबले पड़ोसी राज्य में पेट्रोल और डीजल का दाम काफी कम है. लिहाजा पड़ोसी सूबे से तेल लाकर बिहार में खपाना मुनाफे का सौदा बनता जा रहा है. 


उत्तर प्रदेश से बिहार आ रहा पेट्रोल डीजल

दरअसल बिहार के सीमावर्ती जिलों में उत्तर प्रदेश से पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी भी होने लगी है. इसके धंधेबाज बिहार सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के बाजार कस्बों से दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों पर गैलन-ड्रम में डीजल और पेट्रोल भरकर बिहार के गांवों में पहुंचा दे रहे हैं. दिन भर के कारोबार में उन्हें अच्छी कमाई हो जा रही है. 


दाम में भारी अंतर के कारण हो रही तस्करी

दरअसल केंद्र सरकार ने पिछले महीने पेट्रोल औऱ डीजल के दाम में कमी कर दी थी. उसके बाद राज्यों से भी अपील किया गया था कि वह पेट्रोलियम पर टैक्स कम करे ताकि लोगों को ज्यादा राहत मिल सके. बिहार के पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश ने पेट्रोल औऱ डीजल पर बिहार के मुकाबले काफी ज्यादा टैक्स कम किया. इसके कारण ही तेल की तस्करी का कारोबार शुरू हुआ है. 


अब हाल ये है कि बिहार के मुकाबले उत्तर प्रदेश में पेट्रोल का दाम लगभग 13 रूपये कम है. वहीं डीजल का दाम बिहार की तुलना में उत्तर प्रदेश में लगभग 6 रूपया कम है. यूपी बार्डर से लगे बिहार के इलाकों में पेट्रोल की कीमत 108 रुपया 71 पैसा और डीजल की कीमत 93 रुपया 72 पैसा है. वहीं, यूपी के कुशीनगर में डीजल 87 रुपया 24 पैसा प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहां पेट्रोल की कीमत 95 रुपया 72 पैसा प्रति लीटर है. 


पेट्रोल पंप पर लगती है लंबी लाइन

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से लगी उत्तर प्रदेश के इलाकों में पेट्रोल पंप पर खरीददारों की लंबी लाइन लगती है.  बिहार के काफी संख्या में लोग अपने वाहनों से डीजल- पेट्रोल भराने के लिए कुशीनगर के हनुमानगंज क्षेत्र के पेट्रोल पम्पों पर आते हैं. वे अपने साथ ड्रम और गैलन में पेट्रोल-डीजल भरकर भी ले जाते हैं. पेट्रोल पंप संचालक बताते हैं कि तेल के दाम में कमी के बाद उनकी बिक्री लगभग 50 प्रतिशत बढ़ गयी है. इसका मुख्य कारण यही है कि पेट्रोल-डीजल बिहार जा रहा है. 


पश्चिम चंपारण जिले के पनियहवा-बगहा एनएच 28 बी के रास्ते तस्कर बड़े बड़े ड्रम में तेल भरकर उसे रस्सियों के बस, ट्रक औऱ दूसरे वाहनों से ला रहे हैं. कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाने के थानेदार संतोष कुमार यादव ने कहा कि उन्हें यूपी से बिहार पेट्रोल-डीजल जाने की खबर मिली है. पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी. सीमा पर स्थित दूसरे थानों को भी सतर्क किया गया है.