ब्रेकिंग न्यूज़

बाइक का क्लच प्लेट नहीं बदलने से गुस्साए दूधवाले ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन, खुद पर दूध डालकर लगा सड़क पर लेटने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: स्पा की आड़ में फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए चल रहा था पूरा धंधा Bihar Crime News: बिहार में आभूषण दुकान से 40 लाख की चोरी का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत 6 गिरफ्तार Bihar News: ASAP के सदस्यों ने स्पीकर नंदकिशोर यादव से की मुलाकात, PU को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग Bihar News: ASAP के सदस्यों ने स्पीकर नंदकिशोर यादव से की मुलाकात, PU को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी खेल, फरसा से काट कर युवक को मौत के घाट उतारा Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी खेल, फरसा से काट कर युवक को मौत के घाट उतारा Bihar News: बिहार के सभी 38 जिलों के शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन से पहुंचेगी रसोई गैस, सरकार ने दी मंजूरी Bihar News: बिहार के सभी 38 जिलों के शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन से पहुंचेगी रसोई गैस, सरकार ने दी मंजूरी Bihar News: बिहार में मर्यादा की सारी सीमा लांघ गए शिक्षक, देखते ही देखते अखाड़ा बन गया यह यूनिवर्सिटी कैंपस; लालू यादव भी पहुंच गए

शराब के नाम पर फिर पुलिस की हैवानियत: घर में घुस कर महिलाओं को पीटा, रूपये-गहने भी ले जाने का आरोप

1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Feb 2022 07:59:51 PM IST

शराब के नाम पर फिर पुलिस की हैवानियत: घर में घुस कर महिलाओं को पीटा, रूपये-गहने भी ले जाने का आरोप

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: शराब के लिए रोज नये गुल खिला रही बिहार की पुलिस का नया कारनामा सामने आ गया है. मुजफ्फरपुर के सकरा थाने की पुलिस शराब के लिए लोगों के घर में घुसी. अब उन घरों की महिलायें अपने शरीर पर चोट के निशान दिखा रही हैं. महिलायें कह रही हैं कि पुलिस ने उन्हें बेदर्दी से पीटा. घर में शराब जैसी कोई चीज तो नहीं मिली लेकिन पुलिस वाले नगद रूपये से लेकर गहने-जेवरात उठा ले गये.


मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाने के रेपुरा गांव का है. गांव की महिलायें अपने शरीर पर जख्म के निशान को दिखाते हुए वरीय अधिकारियों से पुलिसिया उत्पात की शिकायत की है. गांव की महिला रेखा देवी के हाथ पर लाठी से मारने का बना जख्म भी है. रेखा देवी ने मीडिया को बताया कि रविवार की देर रात अचानक से काफी संख्या में पुलिस वाले घर पर आ धमके. उनके घर को पुलिस वालों ने चारो ओर से घेर लिया और फिर जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगे. घर के सारे लोग नींद में थे लिहाजा दरवाजा खोलने में थोड़ी देर हुई.


महिलाओं का आरोप है कि जैसे ही दरवाजा खोला गया वैसे ही पुलिस वाले हैवानियत पर उतर गये. वे गाली-गलौज करते हुए घर में घुस गये. जब महिलाओं ने पूछा कि घर में पुलिस क्यों घुस रही है तो ताबडतोड़ डंडे बरसने लगे. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि महिलाओं पर बेदर्दी से डंडे बरसाये गये. पुलिस वाले आस-पास के तीन-चार घरों को घेर कर देर रात घरों में घुसे और तलाशी ली. इस दौरान एक और महिला रेखा देवी के साथ भी मारपीट की गई. जिन घरों में पुलिस घुसी वहां के लोग कह रहे हैं कि पुलिस वाले घर से कीमती सामान, जेवर और रुपये उठा ले गये. रेपुरा के ग्रामीण भूषण ठाकुर ने बताया कि भारी तादाद में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तकरीबन एक घंटे तक उत्पात मचाया. पुलिस की हैवानियत के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण कह रहे हैं कि उन्होंने आलाधिकारियों के पास इसकी शिकायत की है. शराब के नाम पर पुलिस बेवजह लोगों को परेशान कर रही है. जबकि तलाशी के दौरान वहां से कुछ बरामद भी नहीं हुआ.


हालांकि सकरा थाना पुलिस ने ग्रामीणों के आऱोपों को सिरे से नकार दिया है. थानेदार सरोज कुमार ने कहा कि शराब मामले में एक आरोपी की तलाश में सकरा पुलिस और विशेष टीम ने रेपुरा गांव में छापेमारी की थी. पुलिस ने कुछ दिनों पहले शराब के मामले में एक आऱोपी को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर ही दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के महिला पुलिस भी थी. पुलिस ने जब तलाशी लेनी शुरू की तो कुछ महिलाएं उन्हें रोकने लगीं. तब महिला सिपाहियों ने उन सबों को चेतावनी दी थी. लेकिन किसी किस्म की मारपीट या बल प्रयोग नहीं किया गया था.