1st Bihar Published by: Updated Fri, 25 Oct 2019 12:05:37 PM IST
- फ़ोटो
KHAGARIYA: सूबे में पूरी तरह से शराबबंदी है, इसके बावजूद आए दिन शराबबंदी का मजाक बनाया जा रहा है. हर दिन भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ ही साथ शराब के नशे में टल्ली लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
ताजा मामला खगड़िया के बेलदौर थाना के धनरोजा के सरकारी मध्य विद्यालय का है. जहां शराब के नशे में धुत्त शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. गुरूजी शराब के नशे में टल्ली होकर उत्पात मचा रहे थे, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिल ने मौके पर पहुंच नशे में टल्ली शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. शिक्षक की मेडिकल जांच करनाने के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.