नवादा में शराब के नशे में टल्ली राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, नारदीगंज अंचल कार्यालय में है कार्यरत

1st Bihar Published by: ILLU SINHA Updated Tue, 22 Oct 2019 12:13:20 PM IST

नवादा में शराब के नशे में टल्ली राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार,  नारदीगंज अंचल कार्यालय में है कार्यरत

- फ़ोटो

NAWADA: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. पर इसके बावजूद सरकार के ही अधिकारी इसकी धज्जियां उड़ाने में जुटे हैं.

ताजा मामला नवादा के नारदीगंज की है, जहां पुलिस ने सोमवार की देर रात चेकिंग अभियान के दौरान शराब के नशे में धुत्त राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. 

नारदीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात नारदीगंज बाजार से शराब के नशे में धुत्त राजस्व कर्मचारी जनार्दन सिंह को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कर्मचारी को जेल भेजा जाएगा. जनार्दन सिंह नारदीगंज अंचल कार्यालय में पदस्थापित है.