JDU विधायक पर मामला दर्ज, सिंबल मिलने के बाद उड़ा रहे थे गाइडलाइन की धज्जियां

1st Bihar Published by: Manoj Updated Fri, 09 Oct 2020 08:57:43 AM IST

JDU विधायक पर मामला दर्ज, सिंबल मिलने के बाद उड़ा रहे थे गाइडलाइन की धज्जियां

- फ़ोटो

SHEOHAR :  शिवहर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे जदयू के निवर्तमान विधायक मो0 सरफुद्दीन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सिंबल मिलने के बाद पटना से घर वापसी के समय शिवहर शहर सहित पिपराही चौक पर बगैर अनुमति के जुलूस निकालने और नारेबाजी करने के कारण पिपराही थाने में देर रात प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

फ्लाइंग एस्कॉर्ट की टीम व पिपराही सीओ के द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर पिपराही थाने में देर रात आवेदन देकर निवर्तमान जदयू विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

देर शाम जुलूस और रैली निकाली गई जिस में  आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. पिपराही अंचलाधिकारी को वीडियो भी मिला है. जिसमें जुलूस और रैली में हजारों लोग और सैकड़ों बाइक शामिल दिखाई दे रहा है.  SP संतोष कुमार ने  प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है.