केवल नीतीश कर सकते हैं नरेंद्र मोदी का मुकाबला, शिवानंद तिवारी ने कहा - विपक्षी दलों का नेतृत्व करें मुख्यमंत्री

1st Bihar Published by: 2 Updated Wed, 14 Aug 2019 05:16:28 PM IST

केवल नीतीश कर सकते हैं नरेंद्र मोदी का मुकाबला, शिवानंद तिवारी ने कहा - विपक्षी दलों का नेतृत्व करें मुख्यमंत्री

- फ़ोटो

PATNA : आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने विपक्षी एकजुटता को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिवानंद तिवारी ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने की क्षमता केवल नीतीश कुमार के पास है। https://youtu.be/5lxrO5Bp3W4 शिवानंद तिवारी ने कहा है कि विपक्षी दलों के पास आज नेतृत्व करने लायक चेहरे की कमी है। कांग्रेस से लेकर आरजेडी तक में शून्यता की स्थिति है। ऐसे हालात में केवल नीतीश कुमार ही विपक्षी दलों का नेतृत्व कर सकते हैं। शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार से विपक्षी एकजुटता पर पहल करने की अपील की है। शिवानंद तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता का मोह छोड़कर नरेंद्र मोदी के सामने खड़ा होना चाहिए। आरजेडी उपाध्यक्ष ने कहा है कि धारा 370 और राम मंदिर जैसे विवादित मुद्दों पर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू ने जो स्टैंड लिया है वह उसका वह समर्थन करते हैं।