1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 12 Aug 2019 01:21:27 PM IST
- फ़ोटो
SHIVHAR: शिवहर में महिला और नवजात बच्चे की मौत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने नगर थाना क्षेत्र के शिवहर चौक पर जमकर बवाल काटा. बताया जा रहा है कि एक निजी नर्सिंग होम में महिला और बच्चा भर्ती कराया गया था. आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण दोनों की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने क्लीनिक में जमकर तोड़फोड़ की और एंबुलेंस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. उधर लोगों का गुस्सा देख डॉक्टर मौके से फरार हो गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है. शिवहर से सौरभ की रिपोर्ट