1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 12 Dec 2023 10:13:26 PM IST
- फ़ोटो
SHEOHAR: बिहार में करीब 7 साल से पूर्ण शराबबंदी है। शराब पीने और बेचने की सख्त मनाही है। इसके बावजूद ना तो पीने वाले अपने आदतों से बाज आ रहे हैं और ना ही शराब को बेचने वाले ही सुधरने का नाम ले रहे हैं। आए दिन शराब की खेप पकड़ी भी जा रही है। पुलिस शराब पीने और बेचने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है। इस बार भी उत्पाद विभाग ने शिवहर में बड़ी कार्रवाई की है।
शिवहर में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप के साथ दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। शिवहर उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर व पिपराही थाना क्षेत्र के रतनपुर में छापेमारी की। जहां से भारी मात्रा में नेपाली व अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को दबोचा गया। उत्पाद अधीक्षक रणधीर कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि शराब से जुड़े लोगों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।