1st Bihar Published by: Updated Wed, 16 Sep 2020 01:02:08 PM IST
- फ़ोटो
DESK :आज सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ड्रग्स से जुड़े मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर में पेश हुईं. उन्हें एनसीबी ने पूछताछ के लिए तलब किया था. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने कई गिरफ्तारी कर बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है.
इसी मामले में श्रुति मोदी को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन एनसीबी की टीम ने उन्हें आज पूछताछ के बिना ही वापस भेज दिया. दरअसल, एनसीबी की जो टीम पूछताछ कर रही थी उसका एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसके बाद सावधानी बरते हुए ऐसा किया गया है. अब उन्हें दोबारा समन भेज किसी और दिन बुलाया जाएगा.
बरहाल, सुशांत सिंह राजपूत की डेथ मिस्ट्री में अबतक कई एंगल सामने आ चुके हैं. जिसकी जांच में केंद्र की तीन एजेंसीयां लगी हुई हैं. एनसीबी ने इस मामले में अबतक 15 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें रिया, उनके भाई शोविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और कई अन्य लोग शामिल हैं.