शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, BPSC ने जारी किया शेड्यूल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 06 Aug 2023 07:54:11 AM IST

शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, BPSC ने जारी किया शेड्यूल

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बीपीएससी ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। बिहार लोक सेवा आयोग में 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की बहाली को लेकर परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। बीपीएससी की तरफ से शनिवार की देर रात अधिसूचना जारी की गई जिसके मुताबिक 24 से 26 अगस्त के बीच 2 पालियों में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी।


BPSC ने जो नोटिस जारीकिया है उसके अनुसार दो पाली परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली शाम 3.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी। 24 अगस्त को दोनों पालियों में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। कक्षा 1 से 5 तक के लिए पहली पाली में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए जबकि दूसरी पाली में महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। बीपीएससी की तरफ से जो अधिसूचना जारी की गई है उसके मुताबिक 24 से 26 अगस्त के बीच 2 पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 


इसमें पहली पाली में पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा देंगे जबकि 24 अगस्त को दूसरी पाली में महिला अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन की परीक्षा आयोजित होगी। 25 अगस्त को पहली पाली में सभी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी जबकि 25 अगस्त को दूसरी पाली में सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य विषय भाषा की परीक्षा का आयोजन होगा। 


तीसरे और आखिरी दिन 26 अगस्त को पहली पाली में क्लास 9 से 10 तक के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन और दूसरे विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी जबकि दूसरी पाली में क्लास 11 से 12 तक के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन और संबंधित विषयों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।