1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Wed, 09 Oct 2019 05:06:29 PM IST
- फ़ोटो
SITAMADHI: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों के लोगों एक दूसरे पर लाठी, डंडों और दूसरे धारदार हथियारों से हमला किया. इस दौरान हैवानियत की सारे हदें पार कर दी गईं. यहां तक कि डेढ़ साल के मासूम तक को नहीं बख्शा गया. हैवानों ने उस मासूम के उपर भी धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया.
घटना पिपराढ़ी थाना इलाके के ललुआ गांव की है जहां पिछले कई सालों से राकेश राय और दूसरे पक्ष के बीच जमीन विवाद चल रहा है. इस दौरान कई बार दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है. इसी बात को लेकर बुधवार को एकबार फिर दोनों पक्ष भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं.
फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी है.