1st Bihar Published by: 4 Updated Fri, 02 Aug 2019 07:16:45 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : शराबबंदी में वर्दी लगातार दागदार हो रही है। सीतामढ़ी से आ रही इस वक्त की ताजा खबर आपको चौंका सकती है लेकिन हकीकत यही है की शराबबंदी को फेल करने में पुलिस वाले भी पीछे नहीं हैं। सीतामढ़ी के टाउन थाना पर इस वक्त निगरानी की टीम छापेमारी कर रही है। पटना से सीतामढ़ी पहुंची निगरानी की टीम को शिकायत मिली थी कि थाने में जप्त कर रखी गई शराब वहां से लगातार गायब हो रही है। शिकायत मिलने के बाद अचानक पहुंची निगरानी की टीम में थाने में छानबीन शुरू कर दी है। निगरानी की छापेमारी से सीतामढ़ी में हड़कंप की स्थिति है। टाउन थाने के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। निगरानी लगातार इस बात को खंगाल रही है कि आखिर थाने में जमकर रखी गई शराब किन परिस्थितियों में वहां से गायब हो गई। सीतामढ़ी से सौरव की रिपोर्ट