हथियार के बल पर मंदिर की जमीन कब्जा रहा था मुखिया का भाई, दबंग को पुलिस ने दबोचा

1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 15 Sep 2019 01:53:26 PM IST

हथियार के बल पर मंदिर की जमीन कब्जा रहा था मुखिया का भाई, दबंग को पुलिस ने दबोचा

- फ़ोटो

SITAMARHI : बिहार में इनदिनों अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ मिट गया है. सूबे में बढ़ते अपराध पर पुलिस लगातार नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में सीतामढ़ी पुलिस ने मुखिया के भाई को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. मुखिया का दबंग भाई हथियार के बल पर मंदिर की जमीन पर कब्जा जमा रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. वारदात जिले के डुमरा थाना इलाके की है. जहां गांव की खजुरिया मंदिर की जमीन पर एक अपराधी कब्जा कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा था. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने उस हथियारबंद अपराधी को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधी धर्मेंद्र मुखिया का चचेरा भाई बताया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि दबंग अपराधी मंदिर के महंथ की हत्या करने आया था. पुलिस ने बताया कि अपराधी से पूछताछ की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर मुखिया गौरी यादव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आरोपी से उनका कोई लेना देना नहीं है. आरोपी उनका भाई नहीं है. सीतामढ़ी से सौरभ कुमार की रिपोर्ट