स्कार्पियो सवार अपराधियों ने बाइक से जा रही महिला पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, सकते में पुलिस

1st Bihar Published by: 3 Updated Sun, 11 Aug 2019 09:40:50 AM IST

स्कार्पियो सवार अपराधियों ने बाइक से जा रही महिला पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, सकते में पुलिस

- फ़ोटो

SITAMARHI: जिले के सोनबरसा हाईवे पर बेलगाम अपराधियों ने शनिवार की देर रात बाइक सवार महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. घटना सोनबरसा हाईवे के बरसारमनगरा मोड़ की है. खबर के मुताबित शनिवार की देर रात महिला अपने भाई के साथ बाइक से सीतामढ़ी से इलाज करा कर घर जा रही थी. तभी स्कार्पियो सवार अपराधियों ने बैक टू बैक पांच राउंड फायरिंग की. जिसमें से एक गोली महिला के हाथ में लगी और महिला गिर गई. महिला को गिरते देख अपराधी फरार हो गए. जिसके बाद गंभिर रुप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है. सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट