Bihar election: बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में करेंगे रोड शो Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा दिन, उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी ने किया खरना पूजा, छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना Chhath puja 2025: लगातार दूसरे दिन अजय सिंह ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल Bihar BJP leader : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जयसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी central government employees: केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा बढ़ी, इन लोगों पर नहीं लागू होंगे नियम “अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव पर बोला हमला, कहा - वो तो खुलेमाम मेरा ...,ज्योति सिंह को दिया खुला समर्थन” Bihar news: अस्पताल में बेड से गिरने से घायल युवक की दर्दनाक मौत, स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही सवालों के घेरे में...
1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Wed, 16 Dec 2020 06:14:10 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी में एक दबंग मुखिया पति ने पंचायत लगा कर विक्षिप्त युवक पर 200 डंडे बरसवाये. बेरहमी से की गयी पिटाई में युवक बुरी तरह घायल हो कर जिंदगी मौत से जूझ रहा है. लेकिन असल कारनामा तो सीतामढ़ी पुलिस ने किया. केस दर्ज हुआ तो मुखिया पति को थाने से ही जमानत दे दी. वहीं पीड़ित युवक और उसके परिजनों पर SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा कर दिया गया है. पुलिस के रवैये से नाराज लोग आज सड़क पर उतर आये.
मामला सीतामढ़ी के रीगा प्रथंम पंचायत का है. इस पंचायत में महिला मुखिया हैं लेकिन असल मुखिया तो उनके पति विन्देश्वर पासवान हैं. दो दिन पहले मुखिया पति ने गांव में पंचायत लगाने का एलान किया. जब गांव के लोग पंचायत में पहुंचे तो भरी पंचायत में एक युवक को पकड़ कर लाया गया. मुखिया पति ने सुशील साह नाम के उस युवक को सबके सामने 200 डंडे मारने का आदेश जारी किया. उसके बाद भरी पंचायत में बेरहमी से युवक को 200 डंडे मारे गये. जबकि युवक मानसिक तौर पर विक्षिप्त था. वो चीखता-चिल्लाता रहा लेकिन किसी को रहम नहीं आया.
युवक की हालत गंभीर
बेरहमी से हुई पिटाई से सुशील साह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसकी हालत पूरी तरीके से खराब हो गयी. परिजनों ने उसे इलाज के स्थानीय पीएचसी मे भर्ती कराया गया. लेकिन हालत गंभीर थी, लिहाजा उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में पीड़ित युवक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उसके परिजनों के पास इलाज कराने के लिए पैसे भी नहीं है.
असली कारनामा तो सीताम़ढ़ी पुलिस ने किया
गांव के लोगों का आरोप है कि इस मामले में सीतामढ़ी की रीगा थाना पुलिस आरोपी मुखिया पति से बिक गयी. युवक के परिजनों ने मुखिया पति के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी लेकिन पुलिस ने उसे थाने से ही बेल दे दिया. इसके बाद मुखिया पति के बयान के आधार पर पुलिस ने पीडित युवक और उसके परिजनों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया.
लोगों का आक्रोश भड़का
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया. गुस्साए लोगों ने रीगा थाना के इमली बाजार को जाम कर दिया और बीमार युवक को रास्ते पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित लोगों ने रीगा थाने के सामने प्रदर्शन कर थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने की मांग की. लोगों का कहना है कि पुलिस भी मानती है कि युवक विक्षिप्त है फिर उस पर और उसके परिजनों पर कैसे एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया. विक्षिप्त युवक का कसूर बस इतना था कि मुखिया पति जब टहल रहा था को उसने मुखिया पति के सिर पर एक थप्पड़ जड़ दिया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ित युवक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और वह अंतिम सांसें ले रहा है.
पीड़ित युवक की मां राधिका देवी ने कहा कि पुलिस मुखिया पति पर कार्रवाई करने के बजाय उनके परिवार को ही गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी है. वहीं सीतामढ़ी के डीएसपी सदर रामाकांत उपाध्याय ने कहा कि दोनों ओर से मुकदमा किया गया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है.