1st Bihar Published by: Updated Sun, 02 May 2021 12:29:55 PM IST
- फ़ोटो
DESK: कोरोना की दूसरी लहर से बिहार में कोहराम मचा हुआ है। लगातार कोरोना मरीज और कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़ें सामने आने से लोग काफी परेशान हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों से अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, दवा और ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा रही है। कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए विधान पार्षद मो. फारुख शेख लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। अपने निजी कोष से MLC फारुख शेख ने सीतामढ़ी जिले को 50 बेड उपलब्ध कराया है। फारुख शेख बिहार के पहले वैसे एमएलसी हैं जिन्होंने अपने निजी कोष से बेड उपलब्ध कराया। इस वैश्विक महामारी में लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके इसे लेकर उन्होंने पहल की है।
एमएलसी फारुख शेख ने बताया कि कोरोना महामारी में मरीजों को चिकित्सीय सुविधा मिले इसे लेकर उन्होंने यह कदम उठाया है। कोरोना से जारी जंग में इसके अलावे और भी जरूरत आएगी तो उसके लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस महामारी से लोगों की जान बचायी जा सके इसके लिए हर संभव कोशिशें की जा रही है। संसाधनों के अभाव में किसी की जान ना जाए इसके लिए तत्काल 50 बेड उपलब्ध कराया गया है। अस्पताल में हर तरह की सुविधा मुहैया हो इसके लिए वे प्रयासरत हैं। MLC मो० फारुख शेख के निजी सचिव सरोज कुमार राय ने सीतामढ़ी एडीएम महेश कुमार दास को 50 बेड सौंपा। इस मौके पर डॉ० आर.के.यादव, नोडल पदाधिकारी अवनिश कुमार, मो० जलालुद्दीन खान एवं शिवहर सोशल मीडिया प्रभारी संजीव यादव भी मौजूद थे।