सीवान में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Wed, 13 Nov 2019 07:56:53 PM IST

सीवान में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

SIWAN : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सीवान से जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. गोली लगने के कारण व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात जिले के  गोरेयाकोठी थाना इलाके की है. जहां जुमन छपरा में बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. आनन-फानन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति की पहचान निज़ामुद्दीन मिया के रूप में की गई है. जख्मी निज़ामुद्दीन ने बताया कि मुर्गी के दाना का पैसा का लेन देन था. जब पैसा मांगने गया तो अपराधियों ने गोली मार दी. 


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल व्यक्ति के मुताबिक़ किसी चन्दन नाम के शख्स ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे घोली मारी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.