Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया
1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Dec 2021 05:35:28 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN: नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून में शराब चेकिंग के लिए किसी पुलिस वाले को किसी के भी घर किसी भी वक्त घुसने और सर्च करने का अधिकार है. पुलिस के इस अधिकार के दुरूपयोग के कई मामले सामने आये हैं. अब एक नये तरीके का मामला सामने आया है. एक घर में घुस गये डकैतों ने गृह स्वामी से कहा कि वे पुलिस वाले हैं औऱ शराब की चेकिंग करने आये हैं.फिर आराम से 9 लाख की डकैती की और निकल गये.
शराब चेकिंग के नाम पर डकैती
घटना गुरूवार की रात को अंजाम दिया गया. हसनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में हथियार से लैस डकैत आधी रात में एक घर में घुस आये. खुद को पुलिस बताया औऱ शराब चेकिंग के नाम पर पूरे घर को खंगाल दिया. इसी दौरान 9 लाख रूपये के कैश, गहने और सामान लूट लिये. डकैतों के निकल जाने के बाद पुलिस लकीर पीट रही है.
डकैती की शिकार बनी सुशीला कुंवर ने बताया कि गुरुवार रात घर के सभी लोग सोये थे. वह अपने पोते के साथ बरामदे में ही सोयी थी. देर रात लगभग एक दर्जन लोग घर में घुस आय़े. उन्होंने मुझे जगाया औऱ कहा कि हम पुलिस वाले हैं. हमें खबर मिली है कि तुम्हारे घर में शराब औऱ गांजा छिपाया गया है. तुम लोग शराब बेचते हो. इसलिए पूरे घर की तलाशी लेनी है. घर में घुसे लोगों ने पहले बरामदे पर रखे बैग और बोरों को खंगालना शुरू कर दिया.
पुलिस के झांसे में फंस गये घर के लोग
इसी बीच शोर शराबा सुनकर घऱ के दूसरे लोग भी जाग गये औऱ बरामदे में पहुंच गये. उन लोगों ने कहना शुरू किया-सर, हम लोग शराब नहीं बेचते हैं. आपको गलत खबर मिली है. जैसे ही घर के लोग बाहर निकले वैसे ही डकैतों ने उन्हें हथियार की नोंक पर अपने कब्जे में ले लिया. घर के लोगों को अपने कब्जे में लेने के बाद डकैत सभी कमरों में घुसे और सारा कीमती सामान लूट लिया. डकैतों ने करीब 6 लाख के गहने, बर्तन, कपड़े,कंबल समेत 9 लाख रुपये का समान लूट लिया.
बगल में गश्ती कर थी असली पुलिस लेकिन भनक नहीं मिली
डकैती की शिकार बनी सुशीला कुंवर ने बताया कि सारे बदमाश हथियारों से लैश थे औऱ भोजपुरी में बोल रहे थे. उन्होंने करीब एक घंटे तक घर में लूटपाट मचाते रहे. सारा सामान लूटने के बाद वे घर के पीछे से रास्ते से पैदल ही निकल भागे. उनके भागने के बाद घर के लोगों ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग वहां पहुंचे और मामला जानकर हैरान रह गये. उसके बाद स्थानीय थाने को मामले की जानकारी दी. पता चला कि थाने की पुलिस गांव के बगल में ही गश्त कर रही थी.
शुक्रवार को सीवान के एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि थाने को इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है.