UGC NET Exam Date: इस दिन होगी UGC NET परीक्षा, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया की पूरी डिटेल Bihar News: दरभंगा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए बगावती तेवर, मैथिली ठाकुर की उम्मीदवारी का किया विरोध Bihar News: दरभंगा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए बगावती तेवर, मैथिली ठाकुर की उम्मीदवारी का किया विरोध Bihar Assembly Election 2025 : नामांकन के लिए कैंडिडेट को देना होगा यह पत्र, चेकलिस्ट जारी सीट बंटवारे पर एनडीए में भारी घमासान जारी: नाराज गिरिराज सिंह ने जेडीयू पर निशाना साधा, बीजेपी के कई और नेता नाराज Bihar Crime News: बिहार में नर्सिंग होम संचालक की गला रेतकर हत्या, शादी से पहले घर में मातम Bihar Crime News: बिहार में नर्सिंग होम संचालक की गला रेतकर हत्या, शादी से पहले घर में मातम Bihar Election 2025 : गिरिराज सिंह ने जदयू को दिखाया आइना: बोले, ये होता है असली स्ट्राइक रेट, 2010 में रचा था इतिहास Kartik Amavasya 2025: कब है कार्तिक मास की अमावस्या? जान लें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त Bihar election 2025 : जानिए जन सुराज में किन जातियों को मिली सबसे अधिक टिकट; जात की राजनीति नहीं करने का दावा करने वाले PK ने खुद क्यों दिया इसपर महत्त्व
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 26 Jan 2024 06:13:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. राज्य सरकार ने पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गोपालगंज,लखीसराय जैसे कई जिलों के डीएम का ट्रांसफर कर दिया है. पटना के मौजूदा डीएम चंद्रशेखर सिंह को सीएम सचिवालय में भेजा गया है. शीर्षत कपिल अशोक पटना के नये डीएम बनाये गये हैं.
इन जिलों के डीएम बदले
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का नया डीएम बनाया गया है. भागलपुर के मौजूदा डीएम सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर का डीएम बना दिया गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार को गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात किया गया है. सरकार ने लखीसराय के डीएम का भी तबादला किया है. एसएफसी के सीएमडी रजनीकांत लखीसराय के नये डीएम होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव मकसूद आलम को सीएम हाउस से हटाकर जिले में तैनात किया गया है. उन्हें गोपालगंज का नया डीएम बनाया गया है.
कई कमिश्नर का भी ट्रांसफर
सरकार ने पूर्णिया के साथ साथ कोसी प्रमंडल के कमिश्नर का प्रभार संभाल रहे मनोज कुमार का ट्रांसफर कर दिया है. मनोज कुमार को बिहार सरकार में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं, वित्त विभाग में निदेशक पद पर तैनात नीलम चौधरी को कोसी प्रमंडल, सहरसा का नया आयुक्त बनाया गया है. ग्रामीण कार्य विभाग में सचिव पद पर तैनात संजय कुमार को पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त यानि कमिश्नर बनाया गया है.
कई विभागों के सचिव बदले
सरकारी अधिसूचना के मुताबिक अरविन्द कुमार चौधरी, प्रधान सचिव, वित्त विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार- प्रधान सचिव, निगरानी विभाग/परीक्षा नियंत्रक, बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद, पटना/जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग/प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना/सचिव, बिहार राज्य योजना पर्षद, पटना/परियोजना निदेशक, बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी, पटना) अगले आदेश तक प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
के. सेंथिल कुमार, प्रधान सचिव, गृह विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. के. सेंथिल कुमार अगले आदेश तक सचिव, बिहार राज्य योजना पर्षद, पटना/परियोजना निदेशक, बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
अरविन्द कुमार चौधरी, प्रधान सचिव, वित्त विभाग, बिहार, पटना- प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना/सचिव, बिहार राज्य योजना पर्षद, पटना/परियोजना निदेशक, बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी, पटना के अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त हो जाएंगे तथा उनके शेष अतिरिक्त प्रभार यथावत रहेंगे.
पंकज कुमार, प्रधान सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. ऐसे में संजीव हंस, प्रधान सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे.
सफीना ए. एन., प्रधान सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभांग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर सदस्य, राजस्व पर्षद, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. एन० सरवन कुमार, सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.
चकबंदी निदेशक दयानिधान पाण्डेय को सचिव, राजस्थ एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. दयानिधान पाण्डेय अगले आदेश तक निदेशक, चकबंदी, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगें. खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के निदेशक दीपक आनन्द को सचिव (व्यय), वित्त विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो० सोहेल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक, सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार को निदेशक, बिहार संग्रहालय, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. मुख्य मंत्री के परामर्शी कोषांग के उप निदेशक जय प्रकाश सिंह को निदेशक, भविष्य निधि निदेशालय, वित्त विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.
उद्योग विभाग के तकनीकी निदेशक विशाल राज को राज्य परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही डॉ आशिमा जैन को इस प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. वहीं, एड्स सोसायटी के परियोजना निदेशक अनिल कुमार को जल-जीवन-हरियाली मिशन का मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.