ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar politics: देश की छवि खराब कर रही कांग्रेस –फायरब्रांड मंत्री गिरिराज सिंह का तीखा वार Bihar expressway: यहाँ जाने वालों के लिए बन रहा है फोरलेन एलिवेटेड रोड, अब सफर होगा आसान ! Road Accident: सड़क हादसे में बारात से लौट रहे 3 लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: अवैध नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत, डॉक्टर फरार Arif Mohammad Khan : सोये प्रशासन और कुलपति को जगाएंगे राज्यपाल साहब ...बोले यूनिवर्सिटी ज्ञान का मंदिर है, बमबाजी और गुंडागर्दी नहीं चलेगी! Bihar politics: बिहार में सियासी घमासान तेज़! मई के अंत में एक साथ आएंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी Illegal Bangladeshi Immigrants: 18 लाख राशन कार्ड रद्द, सैकड़ों अवैध बांग्लादेशियों को भेजा गया वापस Asaduddin Owaisi: पाकिस्तान का समर्थन कर फुदक रहे तुर्की पर भड़के ओवैसी, याद दिलाई औकात.. Nepal Bangladesh Border: नेपाल-बांग्लादेश सीमा से सटे थाने बनेंगे हाईटेक, तस्करी और घुसपैठ पर लगेगी पूरी तरह रोक Jharkhand News: एनआईटी के होनहार छात्र ने मौत को लगाया गले, जानिए आखिर क्या था कारण?

सियासी घमासान के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: पटना समेत कई जिलों के डीएम बदले, शीर्षत कपिल अशोक नये जिलाधिकारी, कई सचिव का ट्रांसफर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 26 Jan 2024 06:13:30 PM IST

सियासी घमासान के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: पटना समेत कई जिलों के डीएम बदले, शीर्षत कपिल अशोक नये जिलाधिकारी, कई सचिव का ट्रांसफर

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. राज्य सरकार ने पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गोपालगंज,लखीसराय जैसे कई जिलों के डीएम का ट्रांसफर कर दिया है. पटना के मौजूदा डीएम चंद्रशेखर सिंह को सीएम सचिवालय में भेजा गया है. शीर्षत कपिल अशोक पटना के नये डीएम बनाये गये हैं.


इन जिलों के डीएम बदले

राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का नया डीएम बनाया गया है. भागलपुर के मौजूदा डीएम सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर का डीएम बना दिया गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार को गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात किया गया है. सरकार ने लखीसराय के डीएम का भी तबादला किया है. एसएफसी के सीएमडी रजनीकांत लखीसराय के नये डीएम होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव मकसूद आलम को सीएम हाउस से हटाकर जिले में तैनात किया गया है. उन्हें गोपालगंज का नया डीएम बनाया गया है. 


कई कमिश्नर का भी ट्रांसफर

सरकार ने पूर्णिया के साथ साथ कोसी प्रमंडल के कमिश्नर का प्रभार संभाल रहे मनोज कुमार का ट्रांसफर कर दिया है. मनोज कुमार को बिहार सरकार में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं, वित्त विभाग में निदेशक पद पर तैनात नीलम चौधरी को कोसी प्रमंडल, सहरसा का नया आयुक्त बनाया गया है. ग्रामीण कार्य विभाग में सचिव पद पर तैनात संजय कुमार को पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त यानि कमिश्नर बनाया गया है.


कई विभागों के सचिव बदले

सरकारी अधिसूचना के मुताबिक अरविन्द कुमार चौधरी, प्रधान सचिव, वित्त विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार- प्रधान सचिव, निगरानी विभाग/परीक्षा नियंत्रक, बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद, पटना/जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग/प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना/सचिव, बिहार राज्य योजना पर्षद, पटना/परियोजना निदेशक, बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी, पटना) अगले आदेश तक प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.


के. सेंथिल कुमार, प्रधान सचिव, गृह विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. के. सेंथिल कुमार अगले आदेश तक सचिव, बिहार राज्य योजना पर्षद, पटना/परियोजना निदेशक, बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. 


अरविन्द कुमार चौधरी, प्रधान सचिव, वित्त विभाग, बिहार, पटना- प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना/सचिव, बिहार राज्य योजना पर्षद, पटना/परियोजना निदेशक, बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी, पटना के अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त हो जाएंगे तथा उनके शेष अतिरिक्त प्रभार यथावत रहेंगे. 


पंकज कुमार, प्रधान सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. ऐसे में संजीव हंस, प्रधान सचिव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे. 


सफीना ए. एन., प्रधान सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभांग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर सदस्य, राजस्व पर्षद, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. एन० सरवन कुमार, सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. 


चकबंदी निदेशक दयानिधान पाण्डेय को सचिव, राजस्थ एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. दयानिधान पाण्डेय अगले आदेश तक निदेशक, चकबंदी, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगें. खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के निदेशक दीपक आनन्द को  सचिव (व्यय), वित्त विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो० सोहेल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक, सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. 


पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार को निदेशक, बिहार संग्रहालय, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. मुख्य मंत्री के परामर्शी कोषांग के उप निदेशक जय प्रकाश सिंह को निदेशक, भविष्य निधि निदेशालय, वित्त विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. 


उद्योग विभाग के तकनीकी निदेशक विशाल राज को राज्य परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही डॉ आशिमा जैन को इस प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. वहीं, एड्स सोसायटी के परियोजना निदेशक अनिल कुमार को जल-जीवन-हरियाली मिशन का मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.