मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 28 Feb 2024 01:27:31 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से विधायकों के पाला बदलने का सिलसिला जारी है। नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान आरजेडी के तीन विधायकों के पाला बदलने के बाद मंगलवार को फिर से कांग्रेस को दो और आरजेडी की एक विधायक ने अचानक पाला बदल लिया और बीजेपी में शामिल हो गए। विधायकों के पाला बदलने के बाद उनकी सदस्यता खत्म कराने की कार्रवाई कांग्रेस ने शुरू कर दी है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को विधानसभा पहुंचकर स्पीकर नंदकिशोर यादव से मुलाकात कर पाला बदलने वाले कांग्रेस के दोनों विधायकों की सदस्यता खत्म करने की मांग की और स्पीकर को इससे संबंधित पत्र सौंपा। अखिलेश सिंह के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खां और विधायक अजीत शर्मा समेत अन्य कांग्रेस नेता भी स्पीकर से मिलने पहुंचे थे।
बिहार विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद अखिलेश सिंह ने कहा कि हमने स्पीकर को पत्र सौंपा है। विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरभ जो कांग्रेस के विधायक थे, जो कल बीजेपी में शामिल हो गए। उनकी सदस्यता रद्द करने को लेकर मांग की है। अध्यक्ष ने कहा है कि हम इस पर कानूनी तौर पर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है विधायकों को लालच देकर तोड़ा जा रहा है। किस लालच में विधायकों ने पाला बदला है यह तो पता नहीं लेकिन पार्टी उनसे सख्ती से निपटेगी।
दरअसल, बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के दो विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव के साथ-साथ आरजेडी की महिला विधायक संगीता देवी ने अचानक पाला बदल लिया था और सत्ताधारी दल के खेमें में जाकर बैठ गए थे। महागठबंधन के तीन विधायक पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए। विधायकों के पाला बदलने से नाराज विधायक दल के नेता शकील अहमद खां ने उन्हें गद्दार बताया था।
बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरु होने से पहले ही उन्होंने मीडिया को जानकारी दी कि पाला बदलने वाले दोनों विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह विधानसभा पहुंचे और स्पीकर नंदकिशोर यादव से मुलाकात कर पाला बदलने वाले विधायकों की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग से जुड़ा पत्र उन्हें सौंद दिया। अब देखना होगा कि कांग्रेस की मांग पर स्पीकर क्या फैसला लेते हैं।